Hindi English
Login

कोरोना की चपेट में आए बॉलीवुड के ये 10 सितारे, फिल्मी जगत में मचा हुआ है हाहाकार

कोरोनावायरस के कहर से बॉलीवुड के सेलेब्स भी बच नहीं पाए हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और गोविंदा भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे फिल्मी जगत में हाहा कार मच गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 05 April 2021

देशभर में कोरोनावायरस का कहर फिर से बढ़ता जा रहा है. इस साल भी कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. एक के बाद एक कई केस सामने आ रहे है. आम नागरिक से लेकर बॉलीवुड सितारों तक सभी वायरस से संक्रमित होते जा रहे हैं. कोरोनावायरस के कहर से बॉलीवुड के सेलेब्स भी बच नहीं पाए हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और गोविंदा भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे फिल्मी जगत में हाहाकार मच गया है. 

बॉलीवुड के ये सितारे आ चुके हैं कोरोना की चपेट में....

1. अक्षय कुमार


बॉलीवुड एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट के जरिए बताई.अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामसेतु की शूटिंग में व्यस्त थे.

2. आलिया भट्ट


हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. आलिया ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इस बात की जानकारी दी थी. वही आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी और RRR की शूटिंग और प्रमोशन में बिजी थी. फिलहाल ये सभी चीजें रुकी हुई हैं.

3.परेश रावल


एक्टर और पॉलिटिशियन  परेश रावल ने 26 मार्च को अपने पॉजिटिव होने री जानकारी ट्वीट करके दी. साथ ही पिछले 10 दिनों में संपर्क में आये लोगों से टेस्ट करवाने को कहा. परेश रावल ने 9 मार्च को कोविड वैक्सीन का पहला डोज़ लिया था.

5. कार्तिक आर्यन


22 मार्च को एक्टर कार्तिक आर्यन के पॉजिटिव होने की ख़बर आयी. कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर  पोस्ट करते हुए लिखा, पॉजिटिव हो गया, दुआ करो. तब से कार्तिक आर्यन होम क्वारंटीन में हैं.

6. आमिर खान


 कोरोना की चपेट में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान भी आ चुके है. आमिर ख़ान ने हाल ही में सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही थी. आमिर ख़ान के पॉजिटिव होने की बात उनके प्रवक्ता ने बताई. आमिर ख़ान की आने वाली फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा है जोकि इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी.

7. बप्पी लाहिरी


संगीतकार बप्पी लाहिरी भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. पॉज़िटिव आने के बाद बप्पी लहरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

8. गोविंदा


इन सारे सेलेब्स के साथ एक्टर गोविंदा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. गोविंदा रविवार यानि 4 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गोविंदा अभी होम क्वारंटीन में हैं और साथ ही जरुरी सावधानियां बरत गए हैं.

9. विक्की कौशल 


2015 में आयी फ़िल्म मसान से डेब्यू करने वाले विक्की कौशल भी आज यानी 5 अप्रैल को कोरोना पॉज़िटिव  पाए गए. विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम पर ये बात शेयर की. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई भी पिछले दिनों उन संपर्क में आया हो तो टेस्ट करवा लें.

10 एजाज़ खान


 एजाज़ खान कुछ दिनों पहले सुर्खियों में आए थे. एनसीबी ने उन्हें ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था. समाचार एंजेसी एएनआई ने एजाज़ खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की. एजाज खान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एनसीबी के अधिकारी भी कोविड टेस्ट करायेंगे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.