Hindi English
Login

The Kapil Sharma Show: जल्द शुरु होगा कपिल शर्मा का शो, कृष्णा अभिषेक ने शेयर की जानकारी

द कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि शो वापसी के लिए बिल्कुल तैयार है. वहीं कृष्णा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर शो की वापसी की जानकारी दी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 16 June 2021

द कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि शो वापसी के लिए बिल्कुल तैयार है.   वहीं कृष्णा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर शो की वापसी की जानकारी दी है. उन्होंने भारती सिंह और कीकू शारदा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में तीनों बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं. भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की ये मुलाकात क्रिएटिव मीटिंग के दौरान हुई. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, 'जल्द वापस आ रहा हूं, हमारी पहली क्रिएटिव मुलाकात.  मैं बहुत उत्साहित हूं नई चीजें जल्द ही आ रही हैं. कृष्णा ने इस पोस्ट को भारती सिंह और कीकू शारदा को टैग भी किया था. 

 ये भी पढ़ें:  Hajj 2021: इस साल भारतीय नहीं कर पाएंगे हज यात्रा, सऊदी अरब ने बाहरी लोगों को नहीं दी इजाजत

{{img_contest_box_1}}

इस वजह से शो ऑफ एयर हो गया

आपको बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' इसी साल फरवरी में ऑफ एयर हो गया था.  इसके ऑफ एयर होने के कई कारण थे.  इसकी एक वजह ये भी थी कि शो के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा को पितृत्व अवकाश पर जाना पड़ा. वहीं यह भी माना जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही थी इसलिए शो में कोई गेस्ट नहीं आ सकता था.

 ये भी पढ़ें:  गाजा सिटी पर इजरायल ने किया हवाई हमला, दूर-दूर तक दिखीं धमाके की लपटें

जुलाई में ऑन एयर होगा

शो के ऑफ एयर होने के बाद, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह अक्सर शो से बीटीएस के पलों को साझा करते थे और सेट पर लौटने की उत्सुकता व्यक्त करते थे.  कहा जा रहा था कि यह शो एक-दो महीने में ऑन एयर हो जाएगा. हालांकि कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शो जुलाई में ऑन एयर होगा. 

{{read_more}}

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.