Story Content
सलमान खान की फिल्म Antim: The Final Truth शुक्रवार यानी कल रिलीज़ हो गई है. एक्शन ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का सलमान खान ने जमकर प्रमोशन किया. यहां तक कि फिल्म के रिलीज़ होने से एक दिन पहले मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में अंतिम के ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन भी किया गया जिसमें सलमान खान की दमदार मौजूदगी के साथ-साथ फिल्म अंतिम में सलमान को नेगेटिव रोल में टक्कर देते नज़र आने वाले और सलमान के बहनोई आयुष शर्मा अपनी पत्नी अर्पिता के साथ मौजूद रहे. उनके साथ ही कई अन्य बड़ी हस्तियों ने भी फिल्म के प्रीमियर में शिरकत दी. इस सबके बावजूद भी फिल्म अंतिम पहले दिन, उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पायी.
ये भी पढ़ें-Ranchi: दो सिर के साथ जन्मा शिशु, मां-बाप बच्चे को अस्पताल में छोड़कर भागे
'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' का कमाल रिलीज़ होने के पहले दिन कुछ खास नहीं रहा. कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्मों से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जाती है. लेकिन जीजा-बहनोई की ये फिल्म पहले दिन के मुताबिक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. सलमान खान की फैन फॉलोइंग को देखते हुए फिल्म 'अंतिम' से उम्मीद की जा रही थी कि सिनेमाघरों में दस्तक देते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी लेकिन उस लिहाज़ से सलमान खान को थोड़ी निराशा हाथ लगी है. लेकिन पहले दिन के हिसाब से कलेक्शन बहुत बुरा भी नहीं रहा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक 'अंतिम' ने 4.25 से 4. 50 करोड़ तक का कलेक्शन किया है. सलमान खान जिस तरह से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं इसका असर भी फिल्म के बिजनेस पर पड़ रहा है. माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.