Story Content
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. अभी हाल ही में गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच के मतभेद की खबर सामने आई हैं. द कपिल शर्मा शो पर गोविंदा के आने और कृष्णा के शूट करने से मना करने के बाद इस परिवार के रिश्ते और बिगड़ गए हैं. आपको बता दें कृष्णा एक हाश्य कलाकार हैं और इनका मनोरंजन करने का अपना एक अलग ही तरीका है.
इस मामले में जहां गोविंदा चुप हैं तो वहीं उनकी पत्नी सुनीता आहूजा मीडिया में अपने गुस्से का इजहार करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं हैं. इस बार तो कश्मीरा शाह के बयान पर सुनीता को इतनी भड़कीं हुई हैं कि उन्होंने कश्मीरा को 'खराब बहू' तक कह दिया है.
पिछले दिनों मीडिया को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि उनके जीते जी कृष्णा और उनके परिवार के बीच का विवाद कभी शांत नहीं होगा और वो कभी दोबारा कृष्णा की शक्ल नहीं देखना चाहतीं. सुनीता से एसी जलीकटी सुनने के बाद कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने भी मामी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी और यहां तक कह दिया था कि ये सुनीता कौन है, मैं नहीं जानती?
Comments
Add a Comment:
No comments available.