Story Content
क्यों सतीश ने मारा तेजस्विनी को ज़ोरदार
थप्पड़? क्या ऋतुराज की
होगी वापिस धमाकेदार एंट्री? क्या ऋतुराज कर देगा तेजस्विनी से शादी करने से मना? स्टारपल्स के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है एक मेजर क्लाईमेक्स.
जहां शो में मेकर्स लेकर आने वाले है एक ऐसा ट्विस्ट जिसे देखने के बाद हो ना हो शो की टीआरपी पर ज़रूर घहरा
असर पड़ने वाला है.
शो में आया कौन सा
बड़ा ट्विस्ट?
दरअसल शो के अपकमिंग
एपिसोड में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां पर सतीश
करने वाला है घर में एक बड़ा हंगामा. जिसके चलते तेजस्विनी, मुक्ता और वेदू की जिंदगी
में आने वाला है एक नया तूफान. लेकिन इसी के साथ आखिरकार शो में अब तेजस्विनी के
प्यार यानी कि ऋतुराज की भी एंट्री होने वाली है.
तेजस्विनी की किस
बात ने तोड़ा नील का दिल?
जिसके बाद शो में एंटरटेनमेंट,
इमोशनल ड्रामा औऱ प्यार का तड़का लगने वाला है. लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि
तेजस्विनी नील से मिलने के लिए घर में झूठ बोलकर जाएगी. जहां वो नील से उसके साथ
शादी करने के ख्वाब देखने से साफ-साफ मना कर देगी औऱ साथ ही नील को अपनी जिंदगी
में किसी और के होने का सच भी बता देगी. जिसके कारण नील का दिल औऱ तेजू को पाने का
सपना टूट जाएगा.
क्या तेजस्विनी
गाएगी नील के लिए गाना?
ऐसे में नील तेजस्विनी
की बातें सुनकर काफी ही इमोशनल भी हो जाएगा और साथ ही तेजस्विनी को अपना बनाने की
उम्मीद को पूरी तरह से तोड़ देगा. ऐसे में नील तेजस्विनी से गाना गाने की
रिक्यूएस्ट करता दिखा. जिसके बाद तेजस्विनी को नील पर और भी ज्यादा गुस्सा आ
जाएगा. हालांकि फिर थोड़ी देर बाद वो नील के लिए गाना गाती हुई नज़र आएगी. इस
दौरान तेजस्विनी काफी ही ज्यादा इमोशनल नज़र आई तो वहीं दूसरी तरफ नील भी
तेजस्विनी के ही ख्वाबों में डूब जाएगा.
क्यो सतीश हुआ
गुस्से में आग-बबूला?
जिसके बाद नील
तेजस्विनी को उसके घर तक ड्राप करने के लिए आएगा तो उसी समय सतीश भी अपने घर से
बहार निकल आएगा. जिसके चलते उसकी नज़र तेजस्विनी और नील पर पड़ जाएगी. ऐसे में नील
औऱ तेजस्विनी को एक साथ देखकर सतीश गुस्से मे आग-बबूला हो जाएगा और साथ ही अपना
आपा भी खो बैठेगा. जिसके कारण वो ज़ोर-ज़ोर से मुक्ता का नाम लेते हुए नज़र आएगा.
क्यों सतीश ने किया
मुक्ता के साथ गलत व्यवहार?
ऐसे में यूं सतीश को
चिल्लाते हुए देखकर सभी काफी ही घबरा जाते हैं.जिसके चलते सतीश अपने गुस्से पर
काबू नहीं करते हुए मुक्ता. तेजस्विनी और वेदू का सामान घर से बहार फेंक देगा.
सतीश कि इस हरकत को देखने के बाद जब सभी उससे तेजस्विनी के उपर गुस्सा करने की वजह
पूछेंगे तो सतीश जैसे ही बताने वाला होगा, वैसे ही तभी तेजू की एंट्री होगी.
क्यों सतीश ने जड़ा
तेजू को ज़ोरदार चांटा?
जिसके बाद सतीश
तेजस्विनी से सवाल-जवाब करना शुरू कर देगा. तेजस्विनी भी सतीश के आगे झूठ बोल
देगी. जिसके चलते सतीश का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा और वो बिना
सोचे-समझे तेजस्विनी को ज़ोरदार चांटा जड़ देगा. जिसे देखने के बाद पूरा परिवार
हैरान हो जाएगा. वहीं मुक्ता अपनी बेटी को बचाने के लिए तेजस्विनी के आगे आकर खड़ी
हो जाएगी. जहां एक तरफ तेजस्विनी की ज़िंदगी में एक नया तूफान आ गया
क्या ऋतुराज की होगी
धमाकेदाक एंट्री?
तो वहीं दूसरी तरफ शो
के अपकिंग प्रोमो में देखने को मिलेगा एक ज़बरदस्त मोड़. जी हां क्योंकि अब
आखिरकार इतने लंबे इंतज़ार के बाद शो में मेकर्स ने करवा दी है ऋतुराज की एंट्री.
जहां वो अपनी भाई नील की शादी के लिए काफी ही ज्यादा खुश नज़र आया. जिसके कारण वो
अपने घर वापस बैंड बाजा के साथ लौटा. वहीं मुक्ता तेजस्विनी पर नील से शादी करने
का जोर देती दिखी. और साथ ही ऋतुराज के नहीं होने पर तेजू को तंस कसती हुई भी नज़र
आई.
क्या होगा आगे शो
में नया?
लेकिन इसके बावजूद
तेजस्विनी जब ऋतुराज से उससे शादी करने के लिए कहेगी तो ऋतुराज करियर का वास्ता
देकर उससे शादी करने से मना कर देगा. जिसे सुनने के बाद तेजस्विनी का दिल एक बार
फिर से बुरी तरह टूट जाएगा. लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प
होगा कि क्या ऋतुराज का फैसला सुनकर तेजस्विनी करेगी नील से शादी? क्या तेजस्विनी को करना पड़ेगा नील के साथ समझौता?
इस सीरियल से जूड़ी
लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.