Story Content
क्या परिवार के खातिर तेजस्विनी को देनी
पड़ेगी अपनी खुशियों की कुर्बानी? सोनाली और ओंकार की किस बात को
सुनकर तेजस्विनी को लगा बड़ा झटका? क्या प्रधान परिवार के आगे आ जाएगी सच्चाई? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी
में आपको देखने को मिलने वाले ढेर सारे नए बदलाव. जी हां, क्योंकि शो में मेकर्स
ने डाल दिया है एक ऐसा ट्विस्ट जिसे देखने के बाद शो की टीआरपी पर काफी ही घहरा
असर पड़ने वाला है.
क्यों सतीश को आया दीपाली पर गुस्सा?
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे
कि जूही के मंदिर से नहीं लौटने पर अदिति पूरे परिवार को सच बता देगी. जिसे सुनने
के बाद सतीश का पारा काफी ही ज्यादा हाई हो जाएगा और वो दीपाली पर गुस्सा करना शुरू
कर देगा. ऐसे में जूही के यूं काफी देर तक वापिस नहीं लौटने पर सभी को टेंशन होने
लगेगी. जिसके चलते सतीश जूही का पता लगाने के लिए महादेव के मंदिर जा ही रहा होगा
कि इसी बीच तेजस्विनी की नज़र एक खत पर पड़ेगी.
क्यों तेजस्विनी को लगा बड़ा झटका?
जिसे पढ़ने के बाद तेजस्विनी के पैरों तले
ज़मीन खिसक जाएगी. लेकिन फिर वो जूही कि लिखी चिट्ठी के बारे में सभी को बता देगी.
जिसे सुनने के बाद किसी को भी भरोसा नहीं होगा कि जूही अपनी ही शादी से भाग चूकी
है. ऐसे में ओंकार और सोनाली जूही की इस हरकत के बाद काफी ही टूट जाएंगे. जिसके
चलते तेजस्विनी अपने पूरे परिवार को हौंसला देती हुई नज़र आएगी.
क्या लीना देगी नील को शुभकामनाएं?
वहीं सतीश जूही का पता लगाने के लिए फौरन
वहां से निकल जाएगा. जिसके बाद दीपाली अपनी बेटी की इस हरकत के बाद फूट-फूटकर रोना
शुरू कर देगी. जहां एक तरफ च्हवाण परिवार में जूही के कारण काफी ही टेंसड माहौल
होगा तो वहीं दुसरी ओर नील की बारात निकल चूकी होगी. जहां पूरा प्रधान परिवार नील
की बारात में दिल खोलकर डांस करता हुआ नज़र आने वाला है. वहीं लीना नील को ढेर
सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देती हुई नज़र आने वाली है.
क्या लीना की हो जाएगी तबीयत खराब?
लेकिन चेहरे पर कोई खुशी नहीं होगी क्योंकि
वो तो परिवार के खातिर अपने प्यार की कुर्बानी दे रहा है. जिसके कारण नील काफी ही
गुम होगा. लेकिन इसी बीच लीना को चक्कर आजाएगा. जिसे देख पूरा प्रधान परिवार
परेशान हो जाएगा. जिसके चलते सभी लोग लीना को नील की बारात में शामिल होने के लिए
कहेंगे, लेकिन लीना ऐसा करने से साफ-साफ मना कर देगी.
किसके ख्यालों में डूबा होगा नील?
वहीं फिर नील की बारात उसकी दुल्हानियां लाने
के लिए बैंड बाजों के साथ निकल जाएगी. वहीं सतीश और जूही के घर नहीं लौटने पर पूरा
च्हवाण परिवार परेशान होगा. जिसके चलते सभी लोग मेहमानों को बेमन से अटेंड करते
हुए नज़र आने वाले हैं. लेकिन इसी बीच वहां पर बारात की एंट्री होगी. जहां नील एक
बार फिर तेजस्विनी के ख्यालों में डुबा हुआ नज़र आने वाला है.
क्यों भूषण का पारा हुआ हाई?
लेकिन इस दौरान बारात का स्वागत करने के लिए
एंट्री गेट पर कोई भी मौजूद नहीं होगा. जिसे देख भूषण काफी ही ज्यादा हैरान हो
जाएगा. लेकिन फिर इसी बीच ओंकार अपन घर की इज़्ज़त बचाने के लिए अपने पूरे परिवार
के साथ नील और बारातियों का स्वागत करने के लिए पहुंच जाएगा. जिसके चलते दीपाली जब
नील की आरती उतार रही होगी तो उसके हाथ कांपते हुए नज़र आने वाले हैं.
ओंकार की किस बात से तेजस्विनी हुई हैरान?
ऐसे में च्हवाण परिवार को अजीब बर्ताव करते
देख नील और उसके परिवार को शक हो जाएगा. लेकिन ओंकार और बाकी सब प्रधानस के आगे
ऐसे बर्ताव करेंगे कि जैसे कुछ भी नहीं हुआ हो. वहीं सतीश और जूही के घर नहीं
लौटने पर सोनाली और ओंकार तेजस्विनी के आगे एक प्रस्ताव रखेंगे. जहां वो तेजस्विनी
को जूही के आने तक नील की दुल्हनिया बनने का नाटक करने की बात कहते नज़र आए.
क्या होगा आगे शो में नया?
जिसे सुनने के बाद तेजस्विनी के होश उड़
जाएंगे. लेकिन फिर इसी दौरान ओंकार तेजस्विनी के आगे परिवार की इज़्ज़त बचाने की
डोर को उसके हाथों में दे देगा. जिसके बाद तेजस्विनी काफी ही शॉक नज़र आएगी. लेकिन अब ऐसे में ये
देखना तो काफी ही ज्यादा दिसचस्प होगा कि क्या नील की दुल्हन बनने का नाटक करना
पड़ जाएगा तेजस्विनी को भारी? क्या परिवार के खातिर तेजस्विनी की ज़िदगी बदल जाएगी पूरी तरह? क्या लगता है आपको कहानी
मे आगे कौन से नए मोड़ आने वाले हैं? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.
Comments
Add a Comment:
No comments available.