Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

फिल्म 'Raid 2' का टीज़र हुआ रिलीज़, चलिए जानते हैं कब देगी ये फिल्म सिनेमाघरों में अपनी दस्तक।

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का टीजर हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में अजय देवगन और रितेश देशमुख की झलक ने सभी फैस का दिल जीत लिया है। लोग जमकर इस टीजर पर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे है।

Advertisement
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 28 March 2025

फिल्म का शानदार टीजर देखकर सभी फैंस यह जानना चाहते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी। अजय देवगन और रितेश देशमुख का अंदाज देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।



अजय देवगन की फिल्म "रेड" साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाया था। यह फिल्म राजकुमार गुप्ता की सच्ची घटना पर आधारित थी। फिल्म "रेड 2" इसी फिल्म का सीक्वल है।



फिल्म में अजय देवगन के इस रोल और लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। "रेड 2" क्राइम थ्रिलर और एक्शन पर आधारित है। इस फिल्म मे एक्टर रितेश देशमुख नेता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। साथ ही  इस फिल्म में वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी दिखाई देंगे।



ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस टीज़र में नेता दादा भाई (रितेश देशमुख) अमय पटनायक (अजय देवगन) से सवाल पूछते हैं कि



"पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगे?" इस सवाल का जवाब देते हुए अमय पटनायक कहते हैं, "मैंने कब कहा मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं।" टीज़र के इस डायलॉग ने फैन्स की दिलचस्पी और भी बढ़ा दी है। ये टीज़र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस टीज़र को काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं।



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll