Hindi English
Login

आजाद फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, अजय देवगन संग दिखी रवीना टंडन की बेटी

बॉलीवुड की दुनिया से जुड़ी एक मासलेदार खबर इस वक्त सामने आई है। अजय देवगन की फिल्म आजाद का टीजर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा डेब्यू करती हुई नजर आ रही है।

Advertisement
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | मनोरंजन - 05 November 2024

बॉलीवुड की दुनिया से जुड़ी एक मासलेदार खबर इस वक्त सामने आई है। अजय देवगन की फिल्म आजाद का टीजर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा डेब्यू करती हुई नजर आ रही है। फैंस फिल्म आजाद के टीजर पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस को फिल्म आजाद का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। अब देखना ये होगा कि फिल्म आजाद लोगों का दिल जीत पाने में सफल होती है या फिर नहीं। 


फिल्म आजाद के टीजर में देश के वीर सपूर महाराणा प्रताप और उनके जांबाज घोड़े की कहानी को दिखाया गया है। इस टीजर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, 'हर जंग में, हर बहादुर योद्धा के साथ एक वफादार घोड़ा जरूर रहा है।' फिल्म आजाद के बैकग्राउंड में डायलॉग सुनते हुए आपको दिखाई देंगे। , 'हल्दीघाटी में उस दिन एक तरफ महाराणा प्रताप की लगभग 8-9 हजार की फौज थी तो दूसरी तरफ 40 हजार फौजी थे। लेकिन जो सबसे खास घोड़ा था वो तो खुद महाराणा प्रताप के पास था। हाथी जितना ऊंचा, मोर सी गर्दन, बिजली सी चाल, जब छलांग मारे तो पूरी घाटी लांघ के पार कर जाए।' 


अमन देवगन और राशा ने जीता दिल


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म के अंदर महाराणा प्रताप के वफादार घोड़े की कहानी पर ध्यान दिया गया है। फिल्म में अमन देवगन काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। वहीं, रवीना टंडन की बेटी राशा की थोड़ी सी झलक ने ही फैंस का दिल जीत लिया।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.