Story Content
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे कलाकार रहे थे जिन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर बेहद ही शानदार तरीके से तय किया था। लेकिन उन्होंने वक्त से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पिछले साल उन्होंने अपने फैंस को एक ऐसा गम दिया. जिससे वो अभी तक नहीं उभर पाए हैं। लेकिन फिर भी उनके फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैं। कल उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में फैंस उनके इस दुनिया में न होने के बावजूद काफी ज्यादा याद करते दिखाई दे रहे हैं। यहीं वजह है कि ट्विटर पर इस वक्त वन डे फॉर एसएसआर बर्थडे ट्रेंड हो रहा है। दिवंगत एक्टर को याद करते हुए लोग सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें और कोट्स को लगातार शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पर कुछ लोग उन्हें तस्वीरों के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो कुछ कोट और पोस्टर्स को अपने इमोशन के साथ शेयर कर रहे हैं। आप भी देखिए कैसे फैंस लगातार सुशांत सिंह को याद कर रहे हैं उनके फैंस-
आपको इस बात की जानकारी दे दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस से यह पूछा था कि वो किस तरह से एक्टर की पहली बर्थ एनिवर्सरी मनाना चाहते हैं? इसके अलावा उनकी बहन ने कहा था कि इस स्पेशल मौके पर हम किसी 3 मजबूर लोगों की मदद कर सकते हैं और सुशांत के लिए दुआ कर सकते हैं। वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को खुदकुशी की थी। कई महीनों तक इसकी जांच बहुत ही जोरशोर से हुई थी लेकिन अब इस केस में ज्यादा सख्ती के साथ कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
मीडिया हाउस को फटकार
इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार के दिन मीडिया हाउसेज को इस बात की नसीहत दे डाली है कि सुसाइड के मामलों की रिपोर्टिंग के वक्त संयम बरते। दो चैनलों की रिपोर्टिंग को मानहानिकरक बताते हुए कहा कि न्याय प्रशासन में मीडिया ट्रायस से बाधा उत्पन्न होती है और हस्तक्षेप होता है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.