Story Content
संगीत हमारे जीवन का बहुत ही अहम हिस्सा है बिना संगीत के हम सभी अधूरे हैं। संगीत हमारे आस-पास की हर चीज़ में मौजूद है। संगीतं हमारे सुख दुःख हर चीज़ का साथ है। इसलिए संगीत बनाने वाले भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। कई ऐसे बड़े संगीतकार हैं जिन्होनें अपने आवाज का जादू दुनिया में बिखेरा है और अपनी आवाज से लोगों को कायल बनाया है। साथ ही भीड़ से अलग एक पहचान बनाई है। उन्ही में से एक है मशहूर संगीतकार जिन्होंने कई बड़े गानों को अपनी आवाज़ दी है। हम बात कर रहे हैं बैनी दयाल की इनका नाम सुनते ही आपको इनके द्वारा गाए हुए बहुत से गाने याद आ गए होंगें। इंस्टाफीड ने अपने इस अंक में मशहूर संगीतकार बैनी दयाल से उनके नए गाने 'जी ले' को लेकर बातचीत की साथ ही जाना उनके बारे में बहुत कुछ। बैनी से हुई बातचीत के कुछ अंक पढ़िए यहां
1. कोरोना काल में 'जी ले' गाना बनाने का विचार कैसे आया? इसके पीछे की क्या सोच थी?
बैनी: पहले तो मैं आप सभी को ये बताना चाहूंगा कि ये गाना मैंने नहीं राजीव भल्ला ने कम्पोज किया है मैंने बस इसे गाया है। ये गाना इस समय के लिए बहुत ही जरुरी था इस कोरोना काल के लिए। क्योंकि इस समय सभी लोग घर पर थे फ़्रस्ट्रेटेड हैं घर पर ही काम कर रहे हैं। कहीं न कहीं सब कुछ रुक गया है। इन सबसे निकालने के लिए लोगों में एक उत्साह लाने के लिए राजीव ने ये लिखा और जब उसने मुझे सुनाया तो मुझे लगा कि इसी की जरूरत है इस टाइम सभी को बहुत सही लगा । मैं खुश हूं कि मैं इसका हिस्सा बना।
2. आपने कब सोचा कि आपको सिंगर बनना है?
बैनी: जब मैं 5 साल का था मेरे पापा मेरे लिए माइकल जैक्सन का एक कैसेट लाए थे जिसे देखकर में बहुत खुश हुआ और मैंने डांस करना सीखा। तो कहीं न कहीं बचपन से ही मेरे अंदर ऐसा कुछ करने की चाह थी। जब मैं नौवीं कक्षा मैं तब मैं कहीं जा रहा था और दिल से का एल्बम उसी दिन रिलीज हुआ था और उसका गाना सुनकर मुझे ऐसा लगा की ये बहुत शानदार है इसमें कुछ अलग बात है। तब हमने समझा कि म्यूजिक बहुत आगे जा रहा है। मैंने खुद से उस दिन ये सवाल किया कि क्या करना है ऐसे तो नहीं रहना तो जवाब था म्यूजिक चुनना है। बस उसी दिन से मैं म्यूजिक का हो गया।
3: क्या एक्टिंग में जाने का आपका कोई विचार है? क्योंकि बहुत से सिंगर ऐसा क्र रहे हैं।
बैनी: जी बिल्कुल मैं एक साइको विलेन का रोल करना चाहता हूं। जो म्यूजिक के लिए पागल हो और उसे सिर्फ म्यूजिक से ही हराया जाए। क्योंकि विलेन के बिना हीरो की कोई वैल्यू नहीं है। लाइफ में प्रोबलम्स होना भी जरुरी है खुद को ढूंढ़ने के लिए खुद को खोना भी जरुरी है।
4: क्या वेस्टर्न म्यूजिक ने क्लासिकल म्यूजिक के प्रभाव को दवा दिया गया है?
बैनी: जी मैं कहना चाहूंगा ज्यादा नहीं पर थोड़ा किया है। बल्कि मेरा मानना है कि क्लासिक म्यूजिक के प्रभाव को टेक्नोलॉजी ने प्रभावित किया है। क्योंकि आज कल लोग म्यूजिक को सीखना नहीं चाह रहे हैं बस ये सोचते हैं। इससे काम चल जाए जितना आता है उतना काफी है। बाकि काम सिस्टम से चला लेंगें वो सीखने में समय बर्बाद नहीं करना चाहते। बल्कि सिस्टम पर टेक्निकल चीज़ें सीखना चाहते हैं।
5: आपने बहुत सी भाषाओँ में गाने गाए हैं हर तरह के गाने गाए हैं? फिर भी आपका पसंदीदा कौनसा स्टाइल और भाषा है?
बैनी: ये आपने बहुत ही मुश्किल सवाल पूछ लिया है जिसका जवाब देना बहुत कठिन है। ये एक ऐसा सवाल है कि किसी पिता से पूछना कि उसका फेवरेट बच्चा कौनसा है। लेकिन फिर भी मैं इसका जवाब देते हुए बताना चाहूंगा कि मुझे गजनी फिल्म का कैसे मुझे तुम मिल गई गाना बहुत ज्यादा पसंद है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.