Story Content
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और सामंथा रूथ प्रभु अपनी फिल्म के शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए. दोनों एक स्टंट करते वक्त नदी में गिर गए, जिसकी वजह से दोनों के पीठ में गंभीर चोट आई है.
ये भी पढ़ें:- आंधी-बारिश: आफत अभी बाकी, बारिश से बिजली व्यवस्था ध्वस्त
दरअसल दोनों अपनी आगामी फिल्म खुशी की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे हुए हैं. कश्मीर के पहलगाम में स्थित लिद्दर नदी के दोनों किनारों पर बंधी रस्सी पर कार चलानी थी, लेकिन जब दोनों ने बैठकर गाड़ी चलाना शुरु किया, गाड़ी गहरे पानी में जा गिरी, जिसकी वजह से दोनों अभिनेता-अभिनेत्री को पीठ में गंभीर चोट आई. हादसे के बाद दोनों को तुरंत पानी से निकाला गया और होटल के कमरे में ले जाया गया. इसके बाद फिजियोथेरिपिस्ट से दोनों को दिखवाया गया कि कोई गंभीर समस्या तो नहीं है.
ये भी पढ़ें:- DA Update: सरकार ने इन रेलवे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 14% की बढ़ोतरी की.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों की यह फिल्म खुशी इसी वर्ष क्रिसमस के वक्त 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होनी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.