Story Content
साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य ने तलाक लेने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी खुद दोनों सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनों के नाम एक नोट शेयर किया है, जिसमें तलाक का ऐलान किया गया है. लंबे समय से दोनों के रिश्ते में दूरियां आने की खबरें आ रही थीं. दक्षिण भारतीय सिनेमा की पसंदीदा जोड़ी सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य के प्रशंसक निस्संदेह इस खबर से दुखी होंगे. दोनों साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे यानि महज 4 साल में ही उनका रिश्ता खत्म हो गया है.
दोनों ने एक ही सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- हमारे सभी शुभचिंतकों के नाम. काफी विचार-विमर्श के बाद हम दोनों ने तय किया है कि हम पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरे से अलग होकर अपना रास्ता खुद चुनेंगे. हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का एक अभिन्न अंग थी। हमें लगता है कि हमारी दोस्ती हम दोनों के लिए बेहद खास रहेगी। हम अपने प्रशंसकों, मीडिया और शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि इस दौरान हमें अकेला छोड़ दें ताकि हम आगे बढ़ सकें. आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद.
Comments
Add a Comment:
No comments available.