Story Content
भाषा को लेकर एक बार फिर मामला गरमाया है. इस बार साउथ एक्टर किच्चा सुदीप पर अजय देवगन भड़क उठे है. एक इवेंट में किच्चा ने साउथ फिल्मों को मिल रही जबरदस्त सक्सेस को लेकर कह दिया था कि हिंदी अब नेशनल भाषा नहीं है. इस स्टेटमेंट पर अजय देवगन का रिेएक्शन आया है.
यह भी पढ़ें:इन महिलाओं को सरकार दे रही पूरे 6 हजार रुपए, 2017 में शुरू हुई थी योजना
अजय देवगन ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि, किच्चा सुदीप ने आर द डेडलिएस्ट गैंगस्टर एवर के इवेंट के दौरान केजीएफ चैप्टर 2 की सक्सेस के बारे में बात करते हुए कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही है. बॉलीवुड आज भी पैन इंडिया फिल्म बना रहा है. वो लोग तमिल और तेलुगु में फिल्में डब कर सक्सेस के लिए स्ट्रगल कर रहे है. फिर भी वह कामयाब नहीं हो पा रहे है. आज हम लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो हर जगह देखी और सराही जा रही है. किच्चा के इस बयान पर गरमाई अजय देवगन ने करारा जवाब दिया है. अजय देवगन ने ट्वीट किया है कि किच्चा सुदीप मेरे भाई आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं ? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी जन गण मन.
यह भी पढ़ें:लड़कियों ने सड़क पर की मारपीट, एक दूसरे को गिरा गिराकर पीटा
क्या जवाब देंगे किच्चा
अब देखना यह है की अजय देवगन के इस स्टेटमेंट पर किच्चा क्या जवाब देते है. सूत्रों के अनुसार, किच्चा खुद कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके है. वह फूंक, रन, फूंक 2, रक्तचरित्र और दबंग 3 में काम कर चुके है. दबंग 3 तो साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे और किच्चा विलेन के रूप में नजर आए थे. इस बड़ी बयानबाजी के बाद आने वाले समय में किच्चा हिंदी फिल्मों में काम करते हैं या नहीं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.