Story Content
कोरोना में जरूरतमंदों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. सोनू ने ट्वीट करते हुए कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी फैंस को दी है. उन्होंने ये तक बताया कि उन्होंने सारी सावधानियां बरती है, खुद को क्वारनटीन तक कर लिया है.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म न्याय: द जस्टिस का टीजर हुआ रिलीज, भड़क उठे फैंस
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा, ''मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने सावधानी के साथ खुद को क्वारनटीन कर लिया है और अपना ख्याल रख रहा हूं, लेकिन चिंता मत कीजिए इससे मुझे आपको मदद करने के लिए और समय मिल गया है. याद रखिए मैं हमेशा आपके साथ हूं.
सोनू ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने मैसेज में लिखा," कोविड- पॉजिटिव. मूड और जोश-सुपर पॉजिटिव.' इससे एक बात तो साफ है कि सोनू सूद आज भी लोगों की मदद के लिए तैयार खड़े हैं और हार नहीं मान रहे हैं. यही उनके फैंस और बाकी देशवासियों के लिए प्रेरणा हैं. इससे पहले डिजानइर मनीष मल्होत्रा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके आलावा वीरे दी वेडिंग और ट्रिपलिंग सीरीज के एक्टर सुमीत व्यास भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़े:20 साल से गौशाला में काम कर रहे हैं खान चाचा, धार्मिक एकता की पेश की मिसाल
पहले हाल ही में अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और विक्की कौशल जैसे कई सितारे कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं. देश की इस वक्त स्थिति कैसी है वो बात तो हम सभी जानते हैं. हर कोई पास यहीं प्रार्थना कर रहा है कि ये महामारी जल्द खत्म हो जाए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.