Story Content
जेल में बंद रिहाई की आस लगाए बैठे राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. मामले की जांच में पुलिस इस कदर जुटी है कि, Mr. Kundra का रिहा होना नामुमकिन सा नज़र आ रहा है. पूनम पांडे के आरोप के बाद अब एक 19 साल की एक्ट्रेस और मॉडल ने राज कुंद्रा के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया है. ये बयान कुंद्रा फैमिली और उनकी कंपनी के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. एक्ट्रेस का कहना है कि, उन्हें एक Adult शो के शूट का ऑफर दिया गया था. काम की तलाश में घूम रहीं एक्ट्रेस ने ऑफर को ऐक्सेप्ट कर लिया. पीड़िता ने बताया कि, इस शो के लिए उसने एक एग्रीमेंट भी साइन किया था, जिसके लिए उसे कुछ हजार रूपए मिले थे. इसमें एक्ट्रेस के कुछ इंटीमेट सीन शूट किए गए थे और एक्ट्रेस को आश्वासन दिया गया था कि, शो में उसके प्राइवेट पार्ट्स नहीं दिखाए जाएगें. जिसके बाद पीड़िता को उसके दोस्त से मालूम चला कि उसका वीडियो OTT प्लेटफॉर्म पर कुछ दिनों के लिए अवेलेबल है और वीडियो में कोई भी सीन कट नहीं किया गया था. यानि, अभिनेत्री के प्राईवेट पार्टस को भी दिखाया गया था.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के काले कारनामे किसी से भी छुपे नहीं हैं. बस फर्क इतना है कि, यहां कभी पैसों से, कभी धमकियों से तो कभी लोगों की मजबूरी को हथियार बनाकर पीड़ितों का मुंह बंद करा दिया जाता है. इंडस्ट्री में कभी नेपोटिज़म तो कभी ऊंचे पद का रोब. आखिर कब तक ऐसे ही हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े स्टार्स, डायरेक्टर्स और बिज़नेस मैन के हाथों स्ट्रगलिंग ऐक्टर्स और एक्ट्रेसस का शोषण होता रहेगा?
कब तक पैसे और पावर के आगे मजबूरी और गरीबी झुकती रहेगी?
कब तक ये मोनोपोली इंडस्ट्री में चलती रेहगी ?
Comments
Add a Comment:
No comments available.