एक्टर अजय देवगन की फिल्म सिंघम का पहला और दूसरा पार्ट लोगों के बीच काफी हिट हुआ था। अब ऐसा लगता है कि सिंघम 3 लोगों को कुछ रास नहीं आ रही है। सिंघम अगेन ने पहले कुछ शुरुआती दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। साथ ही फैंस भी काफी इंप्रेस हुए थे। अब फिल्म की कमाई में गिरावट सी देखने को मिल रही है। फिल्म 350 करोड़ की लागत में बनाई गई है, लेकिन फिल्म अभी तक 250 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। ऐसे में फिल्म का काफी कम कलेक्शन उदास करने वाला साबित हुआ है। ऐसे में अजय देवगन के फैंस को जबरदस्त झटका लगा है।
दरअसल 12 दिनों के अंदर फिल्म सिंघम अगेन में 3.5 करोड़ का बिजनेस हासिल किया है। 13वें दिन भी फिल्म के कोई खास कलेक्शन करने की उम्मीद नहीं है। दोपहर तक फिल्म के 62 लाख रुपये कमाने की बात सामने आई है। फिलहाल पूरा आंकड़ा कल ही पता लगने वाला है। इन बदलाव भी हो सकता है। फिल्म सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया था। ऐसे में उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा खास बिजनेस कर सकती है। लेकिन अब जिस तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं वो काफी निराशाजनक है।
फिल्म की कमाई में आ रही है भारी गिरावट
वहीं, दूसरे दिन फिल्म सिंघम अगेन ने 42.5 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ की कमाई की। इसके बाद लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.