Story Content
सिनेमा की दुनिया में इतिहास रचाने वाले दिग्गज एक्टर Sidney Poitier ने 94 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बहामियन मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स ने शुक्रवार को Sidney Poitier के निधन की जानकारी दी. आपको बता दें Sidney Poitier ऐसे पहले ब्लैक एक्टर थे जिन्होंने बेस्ट एक्टर के लिए Oscar Award जीता था. बहामास के डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशंस फॉर द प्राइम मिनिस्टर Latrae Rahming ने बताया कि Sidney ने गुरुवार को लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर सुन कर सिनेमा की दुनिया में शौक की लहर दौड़ गई है. सभी सेलेब्स सोशल मीडिया पर Sidney Poitier को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Covid: कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर बरपाती कहर!, 7 दिन में सामने आए 6,247 नए मामले
Comments
Add a Comment:
No comments available.