Story Content
काफी वक्त से शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाते हुए नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन फिलहाल वो फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर से जुड़े कुछ वीडियो और तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वहीं, हाल ही में कुछ वीडियो फिल्म पठान के सेट से जुड़े हुए हैं। एक्टर शाहरुख खान काफी वक्त के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पठान के साथ वापसी करने जा रह हैं। 2018 में उन्हें आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था।
एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। उनकी फिल्म के सेट से जुड़ी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वो लोगों के बीच जबरदस्त तरीके से हिट हो गए हैं। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि वो एक्टर की फिल्म की शूटिंग से जुड़ी हुई है। जो तस्वीरे सामने आई है उसमें शाहरुख खान को यूएई के टॉक शो के होस्ट अनस बुकस के साथ देखा जा रहा है। सामने आई फोटो में एक्टर का बिल्कुल ही नया लुक देखने को मिला है। अनस भी फोटो में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आने वाली है। एक बार फिर वो साथ में सिल्वर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। दोनों स्टार्स पहले ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्म में दिखाई दिए थे। आप ये जानकर एक्साइटेड होंगे कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम निगेटिव रोल निभाने वाले हैं और फिल्म का निर्देशन आनंद कर रहे हैं।
3 साल बाद जाकर एक्टर शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी होने जा रही है। उनकी फिल्म जीरो जो रिलीज हुई थी वो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई थी। फिल्म में एक्टर के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ दिखाई दी थीं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.