Story Content
हर साल न्यूयॉर्क में मेट गाला नामक एक इवेंट किया जाता है. ये इवेंट मेट्रोपॉलिटियन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट कॉस्टयूम इंस्टीटयूट के लिए एक फंड रेजिंग इवेंट है. हालांकि साल 2020 में कोरोना के चलते इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया था. लेकिन 2021 में मेट गाला का फिर से आयोजन हुआ है. इस इवेंट में सेलेब्स हर साल अपने यूनीक और डिफरेंट ड्रेसिंग सेन्स से लोगों को चौंकाते हुए नज़र आते हैं. 2021के मेट गाला का आयोजन काफी शानदार रहा. मेट गाला के पिंक कार्पेट पर सेलेब्स के अजीबो-गरीब फैशन स्टाइल ने लोगों की अटेंशन अपनी ओर की. मेट गाला इवेंट में हॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती हुई नज़र आई हैं. बेहद अनोखी और स्टाइलिश अंदाज़ में सेलेब्स ने पिंक कार्पेट पर खूब सुर्खियां बटोरी.
किम कार्दशियन की इस ड्रेस ने लोगों को किया हैरान
Comments
Add a Comment:
No comments available.