Story Content
रजत सई की तैयार की कौन से प्ले ने सवि को याद दिलाया
उसका अतीत? क्यों अर्श ने की मृण्मयी के
साथ जबरदस्ती? क्या रजत करवाएगा आश्का की ठक्कर हाउस में वापस एंट्री? स्टारप्लस के
सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी जबरदस्त
ट्विस्ट। जी हाँ क्योंकि शो में फ़िलहाल आपको ढेर सारा इमोशन, एंटरटेनमेंट और
प्यार देखने को मिलने वाला है।
रजत-सई ने सवी को दिया
कौन सा बड़ा तोहफा?
दरसल, शो के आगामी
एपिसोड में आप देखेंगे सई और रजत का सवी के लिए एक विशेष उपहार। जी हां, सई के जन्मदिन
वाले दिन रजत सवी को उसके अतीत में वापस ले जाएगा। जिसके चलते सई, श्री, ईशा और खुद
रजत सवी के आगे उसकी बीती जिंदगी का एक एक्ट प्ले करते नज़र आने वाले हैं। जिसे
देखने के बाद सवी के आंसू थमने का नाम ही नहीं लेते।
क्यों सवी का हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन?
दरअसल, शो में सई एक
आईपीएस ऑफिसर की ड्रेस में तैयार होगी। जिसके बाद सई एक आईपीएस ऑफिसर की तरह एक्ट करती हुई आने
वाली है। जहां पर सवी के आजूबा, और बाकी परिवार वालो का किरदार ईशा, श्री और राजेंद्र
प्ले करते हुए नजर आए। ऐसे में सवी सई में खुद को देख कर काफी ही इमोशनल हो जाती
है।
सवी को याद आया अपना
कौन सा अतीत?
जहां पर उसे अपनी
जिंदगी के बीते पल याद आ जातें हैं। दरअसल, सवी ने अपने आजूबा को एक वादा किया था। लेकिन
फिर हालात के चलते सवी अपने आजबा की ख्वाहिश पूरी नहीं कर पाई। ऐसे में जब से इस
बात की खबर रजत को पड़ी है तब से ही रजत सवी को उसका सपना पूरा करने के लिए हर
मुमकिन कौशिश करता हुआ नजर आ रहा है।
सई ने की सवी से कौन
सी बड़ी डिमांड?
जिसके चलते सवी पूरे
प्ले को देखने के बाद काफी ही इमोशनल हो जाती है। ऐसे में अपने जन्मदिन पर सवी से
रिटर्न गिफ्ट मांगते हुए अपनी परी मम्मा से आईपीएस अधिकारी बने देखने के लिए कहती
नजर आई। जिसके बाद सवी सई से आईपीएस अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए
हां कह देती है। जिसे सुनकर सभी परिवार वाले खुश हो जाते हैं। लेकिन इस बीच अमन को
रजत की इस कौशिश को देखने के बाद इस बात का एहसास हो जाएगा कि वो सवी से प्यार
करने लगा है।
क्या रजत को हो गया
सवी से प्यार?
जिसके चलते वो ये खबर
देने के लिए और साथ ही मृण्मयी को घर जल्दी बुलाने के लिए उसे कॉल करेगा। वही
मृण्मयी अर्श के दिए काम की वजह से काफी ही व्यस्त होगी। जिसके चलते वो अमन से
अर्श की बुरी हालत के बारे में बात करती दिखी। दरअसल, सवी या भावी का नकली वीडियो बनाने की वजह से
सवी अर्श को सबक सिखाने के लिए उसके ऑफिस चली जाती है। जहां वो सभी के आगे उस पर
कालिक लगा देती है।
क्यों अर्श ने की
मृणमयी के साथ ज़बरदस्ती?
ऐसे में अर्श की इज्जत
मिट्टी में मिल जाती है। जिसके कारण अर्श सवी से बदला लेने के लिए मृणमयी के साथ
ज़बरदस्ती करता हुआ नज़र आने वाला है। बता दें कि अर्श मृणमयी के साथ स्टोर रूम
में काफी ही बुरा समय दिखता है। हालांकी इस बात की खबर ना सवी को होगी और ना ही
अमन को।
क्यों रजत लाया आशका
को ठक्कर हाउस?
वही सई का केक कटने के
बाद रजत आशका को जबरदस्ती ठक्कर हाउस ले आएगा। जिसके चलते श्री जब रजत से आशका को
लाने की वजह पूछेगी तो वो सभी को बताएगा कि अब से आशका उनके साथ उनके घर में ही रहेगी।
जिसे सुनकर सभी के होश उड़ जाते हैं।
लेकिन अब ऐसे में ये
देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा की रजत का यूं आशका को अपने घर लाना कर देगा
सेवी को रजत से और भी ज्यादा नफ़रत करने पर मजबूर? क्या होगा तब जब सवी और अमन को पता चलेगा
अर्श की हरकत के बारे में?
इस सीरियल से जुड़ी
लेटेस्ट खबरों को जान ने के लिए इंस्टाफीड को फॉलो या सब्सक्राइब करें।
Comments
Add a Comment:
No comments available.