Story Content
फिल्मी दुनिया के साथ-साथ टेलीविजन जगत में भी 13 अक्टूबर के दिन काफी कुछ देखने को मिला है। आपके प्यारे सितारे इस वक्त लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इंस्टाफीड के बॉलीवुड बुलेटिन में जानिए दो टीवी चैनलों पर मुकदमे हुए दर्ज तो क्यों भड़क उठी कंगना रनौत। वहीं, पंजाबी सिंगर और मॉडल सारा गुरपाल जानिए क्यों सबसे पहले हो गई बिग बॉस 14 के घर से बाहर।
1. बॉम्बे HC में मीतू-प्रियंका की याचिका पर सुनवाई आज
रिया चक्रवर्ती ने कुछ वक्त पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहनों यहां हम बात कर रहे हैं मीतू सिंह और प्रियंका सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन आज बॉम्बे हाईकोर्ट में दोनों बहनों की उस याचिका पर सुनवाई की जाएगी जिसमें मुंबई पुलिस के जरिए उनके खिलाफ एफआईआर रद्द करने की मांग उठाई गई है।
2. जीवा को धमकी देने वाले के खिलाफ जमकर भड़के माधवन
भारत क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी को रेप की धमकी सोशल मीडिया पर एक टीनएजर के जरिए मिल रही थी। कथित तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस ने उस 16 साल के लड़के को गिरफ्तार कर लिया है जोकि ये काम कर रहा था। बहुत सारे लोग इस पर रिएक्ट करते हुए नजर आए। उन्हीं में से एक है एक्टर आर माधवन। जिन्होंने ट्विटर के जरिए उस टीनएजर के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
3. मिर्जापुर 2 के शानदार टीजर हुए लॉन्च
मिर्जापुर 2 जोकि 23 अक्टूबर के दिन एमाजोन पर रिलीज होने जा रही है उससे जुड़े दो शानदार टीजर हाल ही में लॉन्च किए गए हैं। जिसमे पहले वाले टीजर के अंदर तो मुन्ना त्रिपाठी- कालीन भैया के साथ-साथ गोलू और गुड्डू पंडित साफ नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे टीजर को लॉन्च करते हुए अमेजन ने अपने पोस्ट में लिखा कि कौन विलने होगा और कौन हीरो ये तो अपने-अपने नजरिए का खेल है मिर्जापूर 2।
4. सलमान की फिल्म राधे में होगा जबरदस्त एक्शन
सलमान खान की फिल्म राधे के अंदर आपको कई सारे एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं। सलमान खान इस फिल्म से लोगों का दिल शानदार तरीके से जीत पाए उसके लिए साउथ कोरिया के वोन ताए हो की मदद ली गई है। जोकि बहुत बड़े मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर और स्टंटमैन है। वो फिल्म की टीम द्वारा पिछले साल के नवंबर के महीने में यहां भारत लाए गए थे। उन्होंने एक्शन सीन से जुड़ी हर जानकारी को अच्छे से समझाया जो सलमान खान के साथ शूट होने वाली हैं।
5. PM मोदी के सामने फैंस रखेंगे इंसाफ की बात
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अभी तक किसी भी तरह से इंसाफ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। लेकिन उनकी बहन अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी मेहनत करती हुई नजर आ रही है। यहां हम बात कर रहे हैं श्वेता सिंह की। जिन्होंने अब एक्टर के फैंस संग मिलकर मन की बात को पीएम मोदी तक पहुंचाने का फैसला किया है। श्वेता ने ट्वीट कर लिखा इंसाफ और सच्चाई के लिए अपनी आवाज को बुलंद करने का अच्छा मौका है।
6. अमृता बनने वाली हैं मां, बेबी बंप संग आई नजर
बॉलीवुड की प्यारी और खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता राव अब जल्द ही मां बनने वाली है। उनकी एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें वो बेबी बंप के साथ नजर आई हैं। उस तस्वीर के जरिए ये साफ नजर आ रहा है कि वो जल्दी एक प्यारे बच्चे की मां बनने वाली है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2016 में रेडिया जॉकी अनमोल संग सात फेरे लिए थे।
7. बंटी और बबली 2 का एक काम हुआ पूरा
फिल्म बंटी और बबली 2 का इतंजार कर रहे फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर आज सामने आई है। दरअसल इस फिल्म की डबिंग फिलहाल पूरी हो चुकी है। इस फिल्म के निर्देशक वरुण शर्मा का कहना है कि वो इस चीज के लिए बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर रहे है कि वो इस फिल्म को लोगों के बीच उतारे।
8. डिजिटल सीरीज में नजर आएंगे शाहिद
शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक अहम खबर सामने आई है। जर्सी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे है एक्टर शाहिद ने राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की एक बहुत बड़ी डिजिटल सीरिज साइन की है जिन्होंने स्त्री और द फैमिली मैन को डायरेक्ट किया था।
9. बिग बॉस 14 के घर से बेघर हुई सारा गुरपाल
बिग बॉस 14 की पहली कंटेस्टेंट जो घर से बाहर हुई है वो सारा गुरपाल है जोकि पंजाब की रहने वाली है। सिंगर और मॉडल सारा गुरपाल के जाने से हर कोई हैरान है। क्योंकि उन्होंने हर टास्क को अच्छे से निभाया था, लेकिन वो फिर भी बीबी हाउस में सीनियर्स को इंप्रेस करने में सफल नहीं रही है। उनके घर से बाहर जाने पर फैंस काफी भड़कते हुए नजर आए उन्होंने सीनियर्स को भेदभाव करने वाला बताया।
10. टीवी चैनलों पर केस हुआ दर्ज तो भड़की कंगना
फिल्म जगत के 34 प्रसिद्ध निर्मताओं की ओर से दो बड़े टीवी चैनलों पर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में केस दर्ज किया गया था। ये केस उनके गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग करने को लेकर किया गया। इस पर कंगना रनौत भड़कती हुई नजर आईं। उन्होंने कहा कि जो बॉलीवुड कई सारे ड्रग्स, शोषण का गटर बना हुआ है। इसे साफ करने की बजाए बॉलीवुड स्ट्राइक बैक के हैशटैग को इस्तेमाल हो रहा है। मुझे पर भी एक केस कर दो।
Comments
Add a Comment:
No comments available.