Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

सलमान खान की बीमारी का दर्दनाक सच | 'सिकंदर' के ट्रेलर के बीच फिर चर्चा में आई पुरानी परेशानी

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, लेकिन इसके साथ ही उनकी एक पुरानी बीमारी फिर चर्चा में आ गई है। सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नामक गंभीर बीमारी से जूझ चुके हैं, जिसे 'Suicide Disease' भी कहा जाता है। इस बीमारी में असहनीय दर्द होता है, जिससे उबरने के लिए सलमान ने अमेरिका में सर्जरी करवाई थी। जानिए उनकी हेल्थ से जुड़ी पूरी जानकारी।

Advertisement
Instafeed.org

By Shraddha Singh | Delhi, Delhi | मनोरंजन - 25 March 2025

सलमान खान की बीमारी का दर्दनाक सच, 'सिकंदर' के ट्रेलर के बीच फिर चर्चा में आई पुरानी परेशानी

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। 59 की उम्र में भी उनका एक्शन अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। लेकिन इस बीच, सलमान खान की एक पुरानी बीमारी फिर से सुर्खियों में आ गई है, जिससे वह सालों तक जूझते रहे और जिसके दर्द ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया था।

सलमान खान को थी 'Suicide Disease' कही जाने वाली बीमारी

सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें चेहरे पर बेहद तेज, झटकेदार दर्द होता है, जिसे ‘Suicide Disease’ भी कहा जाता है। यह दर्द इतना असहनीय होता है कि मरीज को कई बार खुदकुशी तक के ख्याल आ सकते हैं।

सलमान खान ने अपनी बीमारी को लेकर किया था बड़ा खुलासा

सलमान ने पहली बार 2011 में अपनी फिल्म 'बॉडीगार्ड' की रिलीज से पहले इस बीमारी का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि उन्होंने इस बीमारी से राहत पाने के लिए अमेरिका में नर्व सर्जरी करवाई थी। इस सर्जरी के दौरान उन्होंने कई महीनों तक जबरदस्त दर्द सहा और इलाज के लिए लंबा ब्रेक भी लिया था।

2017 में 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान, सलमान ने दुबई में इस बीमारी को लेकर अपनी तकलीफ शेयर करते हुए कहा था—
"ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें दर्द असहनीय होता है। मैंने इसे झेला है। इस बीमारी में सबसे ज्यादा आत्महत्या का डर होता है, क्योंकि इसका दर्द किसी इलेक्ट्रिक शॉक जैसा महसूस होता है। लेकिन मैंने तय किया कि मुझे इस दर्द से उबरकर अपनी फिटनेस और काम पर ध्यान देना है।"

क्या है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया?

  • यह एक न्यूरोपैथिक डिसऑर्डर है, जिसमें चेहरे के किसी एक हिस्से में बार-बार तेज झटका देने वाला दर्द महसूस होता है।
  • यह दर्द मिनटों से घंटों तक बना रह सकता है और बार-बार ट्रिगर होता है।
  • इस बीमारी का कारण नर्व सिस्टम में खराबी या ब्लड वेसल्स के दबाव में आने की वजह से होता है
  • इसके इलाज के लिए मेडिकेशन, सर्जरी और न्यूरोथेरेपी का सहारा लिया जाता है।

सलमान खान की 'सिकंदर' ईद 2025 पर मचाएगी धमाल

इन सब परेशानियों को पीछे छोड़कर सलमान खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होगी। एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और अंजिनी धवन भी नजर आएंगे। 'सिकंदर' में सलमान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, और यह उनके करियर की सबसे धमाकेदार फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान इस फिल्म से क्या नया रिकॉर्ड बनाते हैं और फैंस को एक बार फिर कितना एंटरटेन कर पाते हैं!

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll