Hindi English
Login

धूम 4 में एक साथ नजर आएंगे सलमान खान और अक्षय कुमार, फैंस में नजर आई उत्सुकता

फैंस के फेवरेट सलमान खान और अक्षय कुमार फिल्म धूम 4 में नजर आने की खबरें सामने आ रही है. लेकिन इस बात की पुष्टि या फिर कोई भी अपडेट अभी तक सामने नहीं आई है.फिल्म धूम और उसकी बनी अभी तक तीनों सीक्वल लोगों को बहुत पंसद आई हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 12 June 2021

फैंस के फेवरेट सलमान खान और अक्षय कुमार  फिल्म धूम 4 में नजर आने की खबरें सामने आ रही है. लेकिन इस बात की पुष्टि या फिर कोई भी अपडेट अभी तक सामने नहीं आई है.फिल्म धूम और उसकी बनी अभी तक तीनों सीक्वल लोगों को बहुत पंसद आई हैं. फिल्म धूम के पहले पार्ट में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन नजर आए थे. वही धूम के दूसरे पार्ट ने रितिक रोशन और तीसरे में आमिर खान की नजर आए थे.

धूम के तीनों पार्ट में कॉमन फैक्टर अभिषेक बच्चन थे. क्योंकि यह धूम के तीनों सीक्वल में मौजूद थे. अब धूम के चौथे पार्ट की खबरें सामने आ रही है. जिसमें फैंस अक्षय कुमार और सलमान खान को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह खबर सामने आते ही सलमान और अक्षय के फैंस ट्विटर पर हंगामा कर रहे हैं.

मीडिया पर फिलहाल यही चर्चा चल रही है कि अक्षय कुमार और सलमान खान धूम 4 का हिस्सा बनेंगे. फैंस द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में अक्षय कुमार जिस चीज के लिए फेमस है यानी कि एक्शन, वह इस पोस्टर में एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही खबरें तो यह भी आ रही है कि अक्षय कुमार की यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा से धूम के चौथे सीक्वल को लेकर मुलाकात भी हुई. वैसे यह खबरें अभी सिर्फ फैल रही है इनकी पुष्टि ना ही किसी स्टार या फिर किसी फिल्ममेकर ने करने की है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस बात को अफवाह या फर्जी कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यशराज फिल्म्स की फिल्म धूम बॉलीवुड की फिल्म फ्रेंचाइजीज में दूसरे नंबर पर आती है जिसने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया है. साथ ही आपको यह भी बता दें कि सलमान खान इन दिनों खिलाड़ी के हिंदी रिमेक की प्लानिंग में बिजी है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.