Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Sachin करेगा अपनी भाभी और भईयां के राज का खुलासा, शो में नया Twist!

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सचिन अपनी पत्नी से कहते हुए दिखाई देगा सायली कहां से आएं तेजस के पास इतने सारे पैसे, क्या सचिन कर देगा तेजस और रोशनी के राज का खुलासा

Advertisement
Instafeed.org

By Sonali Chauhan | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 22 March 2025

स्टार प्लस का लोकप्रिय शोउड़ने की आशाजबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से भरा रहेगा। साथ ही आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। दर्शकों के लिए आने वाला एपिसोड एक इमोशनल और सस्पेंस भरा होगा आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सचिन अपनी पत्नी से कहते हुए दिखाई देगा सायली कहां से आएं तेजस के पास इतने सारे पैसे, क्या सचिन कर देगा तेजस और रोशनी के राज का खुलासा आइए जानते है शो की आने वाली कहानी की अपडेट के बारे में कि आखिरकार क्या होने वाला है।

सचिन को क्यों होगा तेजस पर शक?

आने वाले शो की कहानी में देखने को मिलेगा काफी ही दिलचस्प मोड़ जिसको देखकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। जी हां दोस्तो सचिन, तेजस के 27 लाख का सच का उजागर कर देगा। हालांकि सायली बार बार समझाने की कोशिशे कर रही है। लेकिन सचिन हर बार तेजस के छिपे राज का खुलासा कर देता है। जब तेजस के राज का पर्दाफाश होगा तो कौन देगा उसका साथ। क्या  होगा आगे की कहानी में नया मोड़ ये देखना आप सभी के लिए काफी ही दिलचस्प होने वाला है। क्या तेजस घर छोड़कर चला जाएगा या फिर अपना नया कुछ करेगा। ये सब शो के निर्माता आने वाली कहानी में करने वाले है।

 सायली देगी दुश्मन को बड़ी धमकी

शो की आने वाली कहानी काफी ही मजेदार होने वाली है।जी हां दोस्तो आपको बता दुं शो की आने वाली कहानी को लेकर अपडेट सामने आई है। नए एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि सायली अपने भाई को उसके अवारा दोस्त चिट्ठी के साथ देख लेगी। जिसके बाद उसको काफी गुस्सा आएगा और उसके बाद सायली उसके दोस्त चिट्ठी को रोककर खरी खोटी सुनाते हुए दिखाई देने वाली है। हालांकि सायली की मां बीच में आकर सायली और दिलीप की लड़ाई को रोकने की कोशिशे करते हुए नजर आने वाली है। दिलीप सायली को कहते हुए दिखाई देगी कि सायली बहन अब नही मानने वाली एक बात और जो करना हो करो। ये बाते सुनकर सायली भड़क जाएगी और कहते हुए दिखाई देने वाली है कि तुझे अक्ल नही है आई की इतनी ज्यादा तबीयत खराब है।

जी हां दोस्तों शो की आने वाली कहानी में देखकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। आने वाले शो में सायली सचिन से कहेगी कि सचिन तुमने सब घरवालो को बदनाम कर दिया है। सचिन अपनी पत्नी की बाते सुनकर काफी परेशान हो जाएगा। नए एपिसोड की कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी मजेदार होने वाला है। शो में आगे क्या होगा शो के निर्माता आगे की कहानी में खुलासा करने वाले है।

शो की कहानी में किसी एक अनजान की वजह से देशमुख फैमिली में बड़ा तूफान देखने को मिलेगा। शराब पीते हुए सचिन का फुटेज वायरल हो जाएगी। जिसके बाद उसकी आमदानी पर असर दिखाई देगा। साथ ही सायली भी काफी ज्यादा नाराज होगी। ऐसे में देखना काफी रोमांचक होगा कि सायली अपने पति का साथ देगी या फिर मुसीबत भरे सफर में अकेला छोड़ देगी। शो की कहानी में नया बदलाव देखने को मिलेगा।

नए खुलासे

-सचिन के दुश्मन का खुलासा

-देशमुख फैमिली में नया ड्रामा क्यों ?

- तेजस का कौन सा बड़ा राज ????

-सचिन और सायली के बीच तकरार का खुलासा

नए मजेदार मोड.

शो की आने वाली कहानी में नए मोड़ देखने को मिलेगे। आप सभी के मन में सवाल आ रहा होगा कि सचिन अगर तेजस और रोशनी के राज का खुलासा होने के बाद क्या दोनो घर से बहार जाएगे। आने वाली कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll