Story Content
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया से लोगों के बीच छाने वाली एक्ट्रेस रुपल पटेल की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें इसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन राहत की बात ये है कि उन्हें कोई गंभीर परेशानी नहीं है.
इस सीरियल के जरिए कोकिला बेन का रोल काफी फेमस हुआ था. वो अब साथ निभाना साथिया 2 में भी दिखाई दी. इसके अंदर वो एक सख्त सास का किरदार निभाती हुई नजर आ रही थीं.
साथ निभाना साथिया 2 आने से पहले एक मीम सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था जिसमें कोकिला बेन गोपी बहू से ये पूछती नजर आती है कि रसोड़े में कौन था?. ये मीम हर किसी को काफी ज्यादा पसंद आया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.