Story Content
Starplus के फेमस सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में रूही ने कर लिया फैसला अरमान-अभिरा के बच्चे की सरोगेट मदर बनने का. रूही ने फैसला कर लिया हैं की वो अरमान और अभिरा के बच्चे को इस दुनिया में ला के ही रहेगी।
रूही लेगी बदला
जैसा की आप जानते हैं की रूही ने अरमान-अभिरा को काफी तकलीफे दी हैं. अभिरा-अरमान को काफी दर्द दिए हैं. लेकिन अब रूही अरमान-अभिरा को इस दर्द से छुटकारा दिलाना चाहती हैं. अब रूही अरमान-अभिरा की ज़िन्दगी में खुशियाँ लाना चाहती हैं. और इन्ही खुशियों को लाते हुए रूही सरोगेट मदर बनने का फैसला करेगी। लेकिन ये क्या एक तरफ रूही सरोगेसी का बड़ा सा रिस्क भी ले रही हैं और दूसरी तरफ अरमान-अभिरा के सामने शर्त भी रख रही हैं. आप शो के आने वाले एपिसोड में देखेंगे की रूही अरमान-अभिरा को सरोगेसी के लिए मनाएगी और उसके बाद अभिरा के सामने बड़ी शर्त रखने वाली हैं. आप देखेंगे आगे शो में रूही अरमान-अभिरा से कुर्बानी मांगने वाली हैं. बिना अरमान को भनक लगे रूही बेज़्जती का बदला लेगी जब अरमान उसे लेकर हो गया था 9 2 11. जब अरमान रूही को खाई के पास ले गया था और रूही के प्यार को टेस्ट किया था. उसी बेज़्जती का बदला लेनी वाली हैं रूही। अरमान-अभिरा रूही की साजिशो को कब तक समझते हैं ये देखना होगा।
नया षड्यंत्र रचेगा संजय
फ़िलहाल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे आगे की रूही पूरी जोर लगा देगी अरमान-अभिरा कन्वेंस करने के लिए रूही रोहित को कहेगी की मुझे हमेशा लगता था की अभिरा को सब कुछ आसानी से मिल जाता हैं. मगर नहीं शायद अभिरा को मेरी ही नज़र लग गई हैं. रूही अभिरा को तो कन्वेंस कर लेगी पर अरमान नहीं होगा। वो क्लियर मना कर देगा।
बच्चे को नुकसान पहुंचाएगी कावेरी
वहीं दूसरी तरफ संजय को अभिरा और अरमान के प्लान की भनक लग जाएगी. अभिरा और अरमान को सबक सिखाने के लिए संजय उनके पीछे पड़ जाएगा. संजय पूरी कोशिश करेगा कि वो अभिरा और अरमान की डील के बारे में जान सके. जल्द ही संजय को अभिरा और अरमान के प्लान के बारे में पता चलेगा. संजय अभिरा और अरमान के बारे में कवेरी को बताएगा. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कावेरी को इस बारे में पता चल जाएगा और वो अरमान और अभिरा के बच्चे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी. वेल अभिरा और अरमान के माता-पिता बनने की जर्नी में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. क्या रूही की मदद से वो माता-पिता बन पाएंगे ? क्या कावेरी अपने प्लान में कामयाब होगी ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Comments
Add a Comment:
No comments available.