Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

YRKKH TWIST : मां आरोही की तरह रूही की होगी मौत !

क्या मां Arohi की तरह Ruhi की होगी मौत ? क्या Abhira-Armaan बनेंगे 'दक्ष' के यशोदा और नन्द बाबा ? क्या स्टोर में होगी डबल नहीं ट्रिपल किरदार की Exit ? आख़िरकार Rohit ने सीरियल Quit करने पर तोड़ी चुप्पी !

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 07 April 2025

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में तूफान आया हुआ है. एक ही झटके में पोद्दार हाउस से दो लाशें उठ गईं. रोहित और शिवानी की मौत हो गई, जिसके बाद पोद्दार हाउस के सभी लोग टूट गए हैं. रूही को किसी भी चीज का होश नहीं है और अरमान को अभिरा संभाल रही है। 

रूही की होगी मौत 


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अपनी स्टार कास्ट से ज्यादा कहानी और नए ट्विस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है और मेकर्स भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। अब ऐसे में टीआरपी में बने रहने के लिए आने वाले एपिसोड में पुरानी कहानी फिर से दोहराई जाएगी। रोहित और शिवानी के बाद रूही की मौत का खेल होने वाला है। अब रिपोर्टस की माने तो रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रोहित की मौत के बाद अब रूही की भी अपनी मां आरोही की तरह एक दुर्घटना में मौत हो जाएगी। इतना ही नहीं आगे देखने को मिलेगा कि अरमान-अभिरा दक्ष का पालन-पोषण करने वाले हैं। जहां एक तरफ रूही-रोहित की मौत के बाद अरमान और अभिरा के साथ रहने का फैसला करती है तो वहीं दादी सा को भी मजबूर में उन्हें पोद्दार हाउस में एंट्री देनी पड़ती है। 

अभिरा-अरमान रखेंगे दक्ष का ख़्याल 


दूसरी ओर देखने को मिलेगा कि अरमान दिन-रात रूही और उसके बच्चे का ध्यान रखेगा, लेकिन रूही इसे प्यार समझ लेगी। रूही को उसमें अपने पति रोहित की झलक दिखाई देने लगेगी, जिसके बाद रूही उसे शादी करने का फैसला लेती है। अभिरा, रूही और अरमान की जिंदगी उलझ जाएंगी। इसी बीच, देखने को मिलेगा कि रूही अपने बच्चे दक्ष की परवरिश को लेकर बहुत परेशान हो जाएगी। वो आत्महत्या करने की कोशिश करेगी, लेकिन अरमान और अभिरा उसे बचा लेंगे। इतना ही नहीं रोहित की याद में वह दक्ष को लेकर अकेले ही घर से निकल जाएगी। इस दौरान उसकी एक दुर्घटना में मौत हो जाएगी, लेकिन उसके बच्चे की जान बच जाएगी।

दोहराई जाएगी पुरानी कहानी 


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की चौथी पीढ़ी में भी कई सीन्स पुरानी कहानी से लिंक होंगे। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नील की मौत के बाद जैसे आरोही दुनिया को अलविदा कह देती है। वैसे ही रोहित के जाने के बाद रूही भी मर जाती है और जिस तरह अक्षरा-अभिनव ने अभिमन्यु के बच्चे अभिर का ध्यान रखा था। वैसे ही अभिरा-अरमान उसके बच्चे की देखभाल करते हैं।

अरमान-अभिरा फिर छोड़ेंगे घर 


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीजन 4 में नया धमाका तब होगा जब अभिरा और अरमान पूरे परिवार के खिलाफ जाकर दक्ष का पालन-पोषण करते हैं। वह उसे अच्छी जिंदगी देने के लिए एक बार फिर से पोद्दार हाउस को छोड़ देंगे। अब आपको क्या लगता हैं क्या रूही और रोहित के बेटे को कभी उसके असली मां-बाप का सच पता चलेगा? या फिर दादी सा उसे सच बताएगी ? 

रोहित ने सीरियल क्विट करने पर तोड़ी चुप्पी


आपको बता दे सीरियल से रोमित राज का पत्ता कट जाता है. उनका जाना दर्शकों के लिए काफी चौंकाने वाला था. अब एक्टर ने सीरियल क्विट करने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें उन्हें कुल लुक में स्पॉट किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “सभी को नमस्कार. आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आप लोग सब इतना प्यार मुझे भेज रहे हैं, उस प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.” ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर, रोहित पोद्दार के रूप में मेरी जर्नी बहुत ही प्यारी थी. मुझे बहुत अच्छे सीन मिले और वास्तव में एक अभिनेता के रूप में मुझे चुनौती दी. मैं बहुत खुश हूं कि आप लोगों ने अपने दिल में मुझे जगह दी और इतना सारा प्यार दिया. मुझे पूरा यकीन है कि आप सभी के आशीर्वाद और प्यार से मैं जल्द ही एक नया शो करूंगा. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.” इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll