Story Content
साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. शुरुआती स्तर पर सामने आ रहे ट्वीट बता रहे हैं कि दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. फिल्म का तेलुगु वर्जन देखने के बाद यूजर्स इस पर जबरदस्त रिव्यू दे रहे हैं.
फिल्म 'आरआरआर' हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज हो रही है. फैंस इसके तेलुगु वर्जन को सुपरहिट बता रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसका हिंदी वर्जन भी दर्शकों को पसंद आएगा. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट हैं. इसकी कहानी राजामौली के पिता के विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है.
यह भी पढ़ें:Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, जानें आज के रेट्स
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी तहलका
फिल्म 'आरआरआर' तेलुगु राज्य में पहले दिन 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. आंध्रा बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म पहले दिन 70 करोड़ 80 करोड़ के पार जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग की खबरें भी बता रही हैं कि फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.