Story Content
स्टार प्लस का लोकप्रिय शो “उड़ने की आशा“ जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से भरा रहेगा। साथ ही आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। दर्शकों के लिए आने वाला एपिसोड एक सस्पेंस भरा होगा। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रोशनी बड़े राज का खुलासा करते हुए नजर आने वाली है। वही सचिन रोशनी की बात से सहमत होगा, क्या होगा आगे ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की निर्माता नए एपिसोड की कहानी में नए रोमांचक मोड़ लेकर आने वाले है। आइए जानते है शो की आने वाली कहानी की अपडेट के बारे में कि आखिरकार क्या होने वाला है।
परी से जुड़े राज का खुलासा
नए एपिसोड की कहानी
आप सभी के लिए काफी मजेदार होने वाली है। रेणुका की दोस्त देशमुख फैमिली से पाऱेश
को ले जाना चाहती है। परी एक नए कारनामे को अंजाम देते हुए दिखाई देने वाली है।
आने वाले शो की कहानी में आगे क्या होगा जब रोशनी घर के सभी लोगो को सच बता देगी।
रोशनी कहेगी कि परी पारेश को काफी पंसद करती है। परी की सच्चाई पता लगाने के लिए
घर के सारे लोग एकसाथ दिखाई देने वाले है। वैसे तो आप देखते होगे शो की कहानी में
देशमुख फैमिली में हर समय लड़ाई झगड़े होते रहते है। लेकिन जैसे ही देशमुख फैमिली में
कोई परेशानी आती है तो सब एकजुट होकर डटकर परेशानी का सामना करते है। आगे क्या
होगा ये देखना आप सभी के लिए काफी मजेदार होने वाला है। नए शो की कहानी में आपको
शो के निर्माता नए- नए खुलासा करते हुए दिखाने वाले है।
सायली के सामने बड़ा
सच!
आने वाले शो की कहानी में देखने को मिलेगा कि सायली को किसी काम से बाजार जाना
होगा तभी रोशनी के नकली चाचा सायली को बाजार में देख लेंगे लेकिन वो चादर से खुद
को छिपाने की कोशिश करेंगे तभी सायली की नजरे चाचा जी तरफ चली जाएगी। रोशनी के
चाचा की खराब हालत देखकर सायली सवाल करेगी आप यहां क्या कर रहे हो क्या होगा चाचा
का खुलासा ये देखना आप सभी दर्शको के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। आने वाले
एपिसोड को लेकर आप सभी के मन में सवाल आ रहा होगा, क्या सच में रोशनी के अतीत से
जुड़े बड़े राज का खुलासा हो जाएगा।
रेणुका की जिंदगी
में नया तूफान
परी की पारेश को पाना चाहती है। जिसकी वजह से रेणुका
की जिंदगी में नया मोड़ देखने को मिलेगा। नए शो की कहानी में आपको एक के बाद एक नए
मोड़ देखने को मिलेगे। क्या पारेश परी के बहकावे में आ जाएगी या फिर रेणुका से
अपना रिश्ता खत्म कर लेगा ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
रेणुका देगी रोशनी
को बड़ी धमकी
शो की कहानी में आप
सभी को काफी दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगे। जी हां शो की काहनी में देखने को
मिलेगा कि तेजस रात के समय में काफी ही ज्यादा नशे की हालात में दिखाई देने वाला
है। इसी वजह से रेणुका रोशनी को फटकार लगाते हुए दिखाई देने वाली है। लेकिन जब
रोशनी बहस करेगी तो उसके बाद रेणुका को काफी ही गुस्सा आएगा। रोशनी को कहेगी
रेणुका या तो मेरी बात मान लो नही तो तेजस औऱ रोशनी दोनो को घर से बहार कर दूंगी।
क्या होगा आगे क्या रोशनी और तेजस देशमुख फैमिली से दूर हो जाएगे। ये देखना आप सभी
के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
नए खुलासो का पर्दाफाश
रेणुका देगी रोशनी को धमकी
सायली करेगी सचिन से सवाल
-परी के कारनामे का
बड़ा खुलासा
-देशमुख फैमिली का कौन सा नया अंदाज?
नए मजेदार मोड.
क्या देशमुख फैमिली में नकली चाचा के राज का खुलासा होगा या नही ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की आने वाली कहानी में नए मोड़ देखने को मिलेगे। आने वाली कहानी देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर…
Comments
Add a Comment:
No comments available.