Story Content
क्यों तेजस्विनी औऱ नील के बीच हुआ बड़ा झगड़ा? क्या नील बता देगा तेजस्विनी को जूही के भागने की वजह? क्या ऋतुराज उठाएगा तेजस्विनी के करेक्टर पर सवाल? स्टारप्लस के सीरिय गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां शो में रोज़ाना आ रहे ट्विस्ट एंड टर्नस दर्शकों को बेहद ही पसंद आ रहे हैं.
तेजस्विनी ने किया कौन सा बड़ा फैसला?
क्योंकि जहां कल तक तेजस्विनी नील से शादी
करने के लिए एक पल के लिए भी तैयार नहीं थी तो वहीं अब तकदीर ने तेजस्विनी और नील
को एक कर दिया है. लेकिन तेजस्विनी अपने साथ हुई इस ज़बरदस्ती के बावजूद अपने बाबा
का सपना पूरा करने की ठान लेगी. जिसके चलते वो विदा होकर अपने ससुराल ना जाकर
कॉलेज जाने का फैसला करेगी.
क्यों नील ने की तेजस्विनी की तारीफ?
जहां वो अपने एमए के एग्ज़ाम के लिए फॉर्म
सभमिट करवा देगी. जिसके बाद तेजस्विनी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा. क्योंकि
वो अपने बाबा के सपने को पूरा होते देख काफी ही खुश होती है. लेकिन इसी दौरान वहां
पर नील कि एंट्री होगी. जो कि तेसजस्विनी को अपने बाबा का सपना पूरा करने के लिए
इतनी जद्दोजेहद
करते देख काफी ही ज्यादा इंप्रेस हो जाएगा. जिसके चलते वो तेजस्विनी की तारीफ करना
शुरू कर देगा.
क्यों तेजस्विनी का फूटा नील पर गुस्सा?
लेकिन तेजस्विनी यहां नील पर ही उलटा भरसती हुई नज़र आएगी. जहां वो
नील पर उससे ज़बरदस्ती शादी करने का बड़ा आरोप लगा देगी. ऐसे में नील तेजस्विनी को
समझाने कि कोशिश करेगा लेकिन तेजस्विनी का गुस्सा इतना ज्यादा हाई होगा कि वो नील
की एक नहीं सुनेगी और उलटा उसे ज़िंदगी भर के लिए कोसने का वादा करेगी. जिसे सुनकर
नील की दिल काफी ही बुरी तरह टूट जाएगा.
क्या लीना को नहीं होगा सच का पता?
जहां एक तरफ नील और तेजस्विनी के बीच झगड़ा हो रहा होगा तो वहीं दुसरी
तरफ लीना अपने बेटे बहु का स्वागत करने की तैयारियों में जुटी हुई होगी. जहां वो
उनके स्वागत में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने देने के कारण खुद ही सारे काम
करती हुई नज़र आने वाली है. जिसे देखकर विनोद और बाकी पुरे परिवार की टेंशन और भी
ज्यादा हाई हो जाएगी. क्योंकि कोई भी लीना को सच बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा
होगा. जिसके चलते आपको शो में देखने को मिलने वाला है ढेर सारा ड्रामा और एंटरटेनमेंट.
क्यों तेजस्विरी के उड़े होश?
वहीं दुसरी ओर नील और तेजस्विनी के बीच झगड़ा और भी बढ़ जाएगा. इस
दौरान तेजस्विनी नील से जूही के भागने की वजह पूछेगी तो नील तेजस्विनी को सब कुछ
सच-सच बता देगा. जहां वो उसे बता देगा कि उसने जूही को सब कुछ बता दिया था. जिसे
सुनकर तेजस्विनी के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. ऐसे में नील तेजस्विनी को उसके
प्यार का एहसास करवाने कि कोशिश करेगा. लेकिन तेजस्विनी नील की बिना सुने ही उसपर
भड़कना शुरू कर देगी.
तेजस्विनी की किस बात से हर्ट हुआ नील?
जिसके चलते तेजस्विनी उसके सपनों को खत्म करने का भी इलज़ाम लगा देगी.
लेकिन नील इस सब के बावजूद तेजस्विनी से उसे ज़िंदगी भर प्यार करने की बात कहेगा
तो तेजस्विनी उसे माफी देने से मना कर देगी. जिसे सुनकर नील काफी ही ज्यादा हर्ट
हो जाएगा. वहीं दुसरी तरफ नील तेजस्विनी के आने से पहले ऋतुराज की एंट्री होगी.
भूषण ने किया ऋतुराज से कौन सा सवाल?
जहां लीना ऋतुराज को नील और उसकी बाईको का स्वागत करने के लिए कहेगी
तो ऋतुराज काफी ही ज्यादा चिढ़ जाएगा औऱ वो अपने रूम में जाने का फैसला करेगा. ऐसे
में भूषण ऋतुराज को यूं नील की शादी के किसी भी रस्म में शामिल नहीं होने की वजह
पूछेगा तो यश एक बार फिर ऋतुराज के आगे लड़की से रिजेक्ट होने वाली बात को दोहरा
देगा.
क्यों ऋतुराज को आया यश पर
गुस्सा?
जिसे सुनकर ऋतुराज काफी ही ज्यादा भड़क जाएगा. जिसके
चलते वो यश और प्रिया को बुरी तरह से लताड़ लगा देगा. हालांकि लीना माहौल को ठीक
करने कि कोशिश करती दिखेगी. जहां वो सभी के आगे जूही और नील के स्वागत करने की बात
करेगी तो ऋतुराज को बड़ा झटका लगेगा. वहीं दुसरी ओर तेजस्विनी और नील घर के लिए
रवाना हो जाएंगे. इस दौरान ही तेजस्विनी नील को अपने और ऋतुराज के बारे में बताने
कि कोशिश करेगी, लेकिन तेजस्विनी नील को सच बता नहीं सकेगी.
क्यों लीना ने किया
नील-तेजू के घर से बाहर?
वहीं लीना जूही और नील का स्वागत करने लिए काफी ही
बेताब होगी लेकिन जैसे ही लीना की नज़र
तेजस्विनी पर पड़ेगी तो उसका पारा सांतवें आसमान पर पहुंच जाएगा. जिसके कारण लीना
ना सिर्फ आरती की ताल फेंक देगी. बल्कि तेजस्विनी और नील का स्वागत करने की बजाय
उन्हें घर से बहार निकाल देगी. जिसे देखकर ऋतुराज की खुशी का कोई ठिकाना नहीं
होगा.
ऋतुराज की किस हरकत से
चौंकी तेजस्विनी?
वहीं दुसरी ओर भूषण और
विनोद तेजस्विनी को अपनी सासू मां को मनाने के लिए कहेंगे. जिसके बाद तेजस्विनी
लीना को मनाने कि कोशिश करेगी. लेकिन इसी दौरान ऋतुराज तेजस्विनी के करेक्टर पर सवाल
उठा देगा. जिसे देखकर तेजस्विनी के होश उड़ जाएंगे. लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो
काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या ऋतुराज की बढ़ती नफरत कर देगी तेजस्विनी के
लिए नई मुसीबत पैदा? क्या
लीना कर पाएगी तेजस्विनी को कभी माफ?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट
खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.