Hindi English
Login

'बिग बॉस' सीज़न 15 में 'ट्री ऑफ फॉर्चून' को देंगी रेखा अपनी आवाज़

बिग बॉस को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना रहता है. बिग बॉस के दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शाए जा रहे बिग बॉस 13 को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 20 August 2021

बिग बॉस को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना रहता है. बिग बॉस के दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शाए जा रहे बिग बॉस 13 को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. जो 6 हफ्ते तक इस प्लेटफॉर्म पर दर्शाया जाएगा. जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.  शो में अपने दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए मेकर्स नए-नए पैंतरे आज़मा रहे हैं.

शो को देंगी रेखा अपनी आवाज़

हाल ही में बिग बॉस सीज़न 15 के दर्शकों के लिए एक ताज़ा और बेहतरीन खबर सामने आई है. बॉलीवुड की सदाबहार और दिग्गज अभिनेत्री रेखा की मीठी आवाज़ दर्शकों को शो में सुनाई देगी.  इस शो में रेखा अपनी आवाज 'ट्री ऑफ फॉर्चून' को देगी. साथ ही रेखा सलमान खान को  कंटेस्टेंट्स से  रबरू भी करवाएंगी.

दर्शकों की संख्या बढ़ेगी?

रेखा के फैन्स को एक बार फिर से रेखा के स्क्रीन पर होने का एहसास होगा. रेखा के आने की खबर सुनकर दर्शकों का मजा इस शो के लिए और भी बढ़ता जा रहा है. अब देखना ये है रेखा का नाम सुनकर दर्शकों की कितनी संख्या शो की तरफ खिचीं चली आएगी.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.