एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों इस वक्त माता-पिता बनने का सुख ले रहे हैं। उनकी लाइफ में काफी ज्यादा बदलाव आ गया है। हर कोई दीपिका और रणवीर को उनकी बेटी के साथ देखना चाहता था। अब फैंस का इंतजार पूरी तरह से खत्म हो गया है। बेटी दुआ के जन्म के बाद पहली बार कपल नजर आया। दोनों अपनी बेटी दुआ के साथ कलिना के प्राइवेट एयरपोर्ट टर्मिनल पर पाए गए। इस दौरान दीपिका अपनी बेटी दुआ को सीने से लगाए हुए नजर आई। इससे जुड़ा अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ को सीने से लगाए हुए नजर आई। सोशल मीडिया पर इस पल से जुड़ी तस्वीरें भी जमकर वायरल होती हुई नजर आ रही है। लोग दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ वीडियो यहां।
दीपिका की हो रही है जमकर तारीफ
इस दौरान दीपिका की बेटी दुआ के साथ कोई नैनी नजर नहीं आई। इस चीज को ध्यान में रखते हुए फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- दीपिका ने कितने प्यार से अपनी बेटी को अपने सीन से चिपकाकर रखा है। वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा- अच्छा लगा ये देखकर कि दीपिका अपनी बेटी का ध्यान खुद रख रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका ने कुछ दिनों पहले अपनी बेटी दुआ के नाम की अनाउंसमेंट की थी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.