Hindi English
Login

रानू मंडल ने गाया 'बचपन का प्यार', तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

रानू मंडल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बचपन का प्यार गाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 14 August 2021

सहदेव दिर्दो और बादशाह के बचपन के प्यार को गाने के लिए इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है.  सबकी जुबान पर बस यही गाना रहता है. यह गाना जहां यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है वहीं इंस्टाग्राम पर भी इस पर खूब रीलें बनाई जा रही हैं. इसी बीच रानू मंडल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बचपन का प्यार गाती नजर आ रही हैं. 

रानू का वीडियो वायरल

दरअसल इंस्टाग्राम पर सेक्रेड अड्डा नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स कॉलर माइक पकड़े नजर आ रहा है और रानू मंडल एक साथ खड़े होकर सुपरहिट गाना बचपन का प्यार गाती नजर आ रही हैं. यह क्लिप काफी छोटी है, लेकिन तेजी से वायरल हो रही है.


हुआ बचपन का प्यार

याद दिला दें कि कुछ समय पहले सहदेव का बचपन के प्यार का गीत गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ और हर कोई सहदेव का फैन हो गया. इसके बाद बादशाह ने सहदेव को मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया और उनके साथ गाने को रीक्रिएट किया. ये गाना अब यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंड में है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.