Story Content
साल 2021 एक्टर अक्षय कुमार के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। वही इस साल उनकी कई फिल्मों की घोषणा हुई है जिनमें से कुछ की शूटिंग जारी है तो कुछ शुरु होने वाली हैं। आपको बता दें फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग के बाद अक्षय कुमार जल्द ही अपनी अगली फिल्म राम सेतू का तैयारी में लग जाएंगे। यही नहीं राम सेतु के मुदूर्त शॅाट के लिए अक्षय कुमार 18 मार्च को डायरेक्टर अभिषेक शर्मा और क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॅा, चंद्रप्रकाश द्विवेदी के साथ रवाना होंगे
इसके साथ-साथ एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने फिल्म से जुड़ी कई बातों के बारे में बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार इस समय मालदीव में फैमिली वेकेशन पर हैं। वहां से लौटते ही वे अगले कुछ महीनों तक पहले से निर्धारित फिल्म शूटिंग्स में लग जाएंगे। यही नहीं 80 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग मुंबई में होगी। इसके साथ ही डायरेक्टर ने राम सेतु फिल्म में अक्षय कुमार के लुक पर भी चर्चा की हैं।
फिल्म में होगा अक्षय कुमार का ये किरदार
बता दें फिल्म राम सेतु में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॅाजिस्ट की भूमिका निभा रहे है और यह किरदार कई भारतीय व अंतराष्ट्रीय आर्कियोलॅाजिस्ट से प्रेरित हैं। वही लुक और कैरेक्टर दोनों के लिहाज से अक्षय कुमार के फैंस को उनका बिल्कुल नया रुप देखने को मिलेगा। इसके साथ-साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा फीमेल लीड्स के तौर पर नजर आएंगी।
भगवान राम की जन्मभूमि से मिला फिल्म की शूटिंग का आईडिया
बता दें फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॅा चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अयोध्या यानि भगवान राम की जन्मभूमि जहां से उन्हें राम सेतू फिल्म की शूटिंग शुरु करने का आईडिया दिया था। वही डॅा चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि मैं कई बार अयोध्या गया हूं तो मैंने अक्षय कुमार और बाकी टीम को सलाह दी कि फिल्म का प्रोड्शकन शेड्यूल की शुरुआत भगवान राम के पवित्र मंदिर से आशीर्वाद लेकर शुरु करते हैं। वही हम अयोध्या में फिल्म का मुहूर्त शॅाट लेंगे और फिल्म की शुरुआत एक पवित्र आधार के साथ करेंगे।
कोविड-19 को लेकर बरती जाएगी सावधानी
प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने फिल्म के प्लान्स के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि राम सेतू के लिए लोकेशन पर सख्त प्रोटोकॅाल्स होंगे। वही ट्रैवल से लेकर बायो-बबल्स, हेल्थ चेकअप्स और इन प्रोटोकॅाल्स का पालन हो रहा है या नही इसकी जांच करने के लिए प्रोफेशनल एजेंसी होगी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.