Hindi English
Login

Rahul Vohra की मौत से टूटी Kishwer Merchant, कहा- काश Sonu Sood तक पहुंच पाती आवाज

Rahul Vohra का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी मिलते ही जानिए क्यों Kishwer Merchant ने किया Sonu Sood को याद.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 10 May 2021

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने वैसे सभी लोगों की नाक में दम कर रखा है. एक और एक्टर का कोरोना के चलते निधन हो गया है. यहां हम बात कर रहे हैं राहुल वोहरा (Rahul Vohra) की. उन्होंने मरने से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छे इलाज की गुहार लगाई थी लेकिन वो बच नहीं सकें. 35 साल के राहुल ने दिल्ली के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.  इस बात की जानकारी खुद आर्टिस्ट अरविंद दौर ने कंफर्म करके दी है. इस तरह से राहुल के सभी को छोड़कर जाने पर की लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें: Corona की नई Strain को लेकर Delhi Government ने इन दो राज्यों की एंट्री को किया सख्त

इसी संदर्भ में टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) ने अपनी फीलिंग्स शेयर की है. उन्होंने लिखा काश उसका मैसेज सोनू सूद (Sonu Sood) तक पहुंच गया होता. चीजें शायद तब अलग होतीं.' इन सबके अलावा किश्वर ने ये भी लिखा कि वह राहुल के परिवार के लिए मजबूत बने रहने की दुआ करती हैं.

किश्वर मर्चेंट ने सोनू सूद को भी टैग किया है. उन्होंने इस बात तक का अफसोस जताया  है कि राहुल वोहरा की आवाज सोनू सूद तक क्यों नहीं पहुंची है. आपको ये बता दें कि निधन से पहले राहुल वोहरा ने अपने फेसबुक पोस्ट में ये लिखा था कि यदि उन्हें भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था. राहुल की ये पोस्ट अब जमकर वायरल होने का काम कर रही है. इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया तक शेयर कर रहे है. 


ये भी पढ़ें: Corona की नई Strain को लेकर Delhi Government ने इन दो राज्यों की एंट्री को किया सख्त

राहुल ने अपने पोस्ट में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया था. वैसे यहां एक चीज देखने वाली ये है कि जहां एक स्टार को सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे में आम नागरिकों का क्या होने वाला है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.