Story Content
क्या है राघव की पूरी कहानी? राही ने क्यों दी अनुपमा को चेतावनी? क्या हैं मोहित के इरादे? प्रेम के लिए क्या है पराग का प्लान?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में राघव से मिलना चाह रही उसकी मां ने सहारा देती अनुपमा को बताया कि उसकी बीवी अमीर थी लेकिन अक़्सर वह और उसके भाई राघव से लड़ते थे और उसके ग़ायब होने पर राघव को जेल हुई और वह रिश्तों से नफ़रत करने लगा. कार्तिक ने दी राघव को सलाह, तो वहीं मोटी बा ने घर में पूजा से अंजान राही और प्रेम को काम पर जाने से रोका और कर दी अनु की बुराई. ऐसे में प्रेम को भेजकर राही रुक गई जिसपर ख्याति को हुआ मोटी बा पर शक़. पराग ने गौतम से प्रेम के लिए रेस्टोरेंट खोलने की बात कही, लेकिन उसकी आवाज़ सुनकर राघव को लगा धक्का. डिलूलू माही के बुराई करने पर प्रेम और परी ने दिया राही का साथ. सुसाइड करते राघव को बचाकर अनुपमा ने किया मां-बेटे का मिलन, दूसरी तरफ़ राही को बचाने में मोहित ने दिया प्रेम का साथ जिसे कोठारी मैंशन में देखकर चौंकी ख्याति को कभी न छोड़ने का उसने किया वादा. ऐसे में क्या होगा तब जब मिल जाएगा राही का हमलावर?
कौन है ‘राघव’ की बीवी?
कयास लगाए जा रहे हैं कि दरअसल राघव की बीवी ज़िंदा है. जी हां, वह कोई और नहीं, बल्कि मोटी बा की बेटी और पराग-अनिल की बहन है, जिसने अपनी फ़ैमिली के ख़िलाफ़ जाकर शादी तो कर ली, लेकिन मोटी बा और पराग ने उसे कभी ख़ुश नहीं रहने दिया. ऐसे में इन्सिक्योर होकर हमेशा राघव से लड़ती कोठारी ख़ानदान की बेटी को कहीं दूर भेजकर पराग ने उसकी मौत का झूठा इल्ज़ाम राघव के सिर पर डाल दिया. लेकिन 15 साल बाद यह सच कैसे आएगा सामने?
‘राही’ की ‘अनुपमा’ को लताड़!
सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में राही ने अनु को साफ़-साफ़ बोल दिया कि उसे राघव से दूर रहने की ज़रुरत है, जिसपर उसे लगा झटका. ऐसे में अपकमिंग एपिसोड्स में जब वह राघव का सच कोठारी मैंशन के साथ जोड़ेगी, तो राही का चढ़ेगा पारा और वह अपनी ही मां से करेगी बहस. ऐसे में अनुपमा का यह पर्दाफ़ाश क्या कर देगा उसे अपनी बेटी से दूर?
क्या है ‘मोहित’ का मक़सद?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेम और राही के बॉन्ड से चिढ़ने वाला मोहित उसे और अपनी मां ख्याति को उसके स्ट्रगल के लिए ज़िम्मेदार मानता है और इसी का बदला लेने वह कोठारी मैंशन में आया है और साथ ही वह पराग से पिता का प्यार पाना चाहता है. ऐसे में ख्याति और पराग के कहने पर भी वापस न जाने वाला मोहित कैसे हिलाएगा इस ख़ानदान की नींव?
राघव और मोटी बा से लेकर मोहित और ख्याति तक, रिश्तों के इस उलझते भंवर का हिस्सा बनिए इंस्टाफ़ीड के साथ और रोज़ पाएं इंट्रस्टिंग अपडेट्स.
Comments
Add a Comment:
No comments available.