Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Raahi पर हमला, किसने पहुंचाया अस्पताल?

अनुपमा की बेटी के लिए भगवान बने कौन 2 शख़्स? किसकी तूफ़ानी एंट्री खोल देगी कोठारीज़ का हर राज़? प्रेम और राही को अलग करने आ रहा है कौन? क्या अनु पता लगा पाएगी राघव का सच? राही ने क्यों बोला झूठ? शो में आएगा दिमाग़ चकरा देने वाला ट्विस्ट!

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 24 March 2025

क्या राही करेगी राघव का पर्दाफ़ाश? चोटिल राही को किसने पहुंचाया हॉस्पिटल? किसकी एंट्री कर देगी प्रेम और राही को दूर? अनुपमा को मिला कौन-सा सुराग़? 

प्रेम ने परी को राही के साथ रहने के लिए कहा, दूसरी तरफ़ राघव को दिखी अपनी बीवी और राही को लेकर उसे हुआ कन्फ़्यूज़न. माही ने किया परी के सामने प्रेम के लिए इज़हार-ए-इश्क़, लेकिन उसने काव्या के ज़रिए उसे समझाने की कोशिश करी, साथ ही अनुपमा के इंतज़ार में राही ने परी को आने से किया मना. वहीं, राघव ने किया राही पर हमला, तो वहीं जेल में डांस के लिए अनु के कहने पर राघव को बुलाया गया. प्रेम को हुई राही की चिंता, दूसरी तरफ़ हमला करती राही को देखकर राघव चौंक गया. ख्याति और पराग की हुई बहस, जिसके बाद राघव की कॉल पर दोनों उसे हॉस्पिटल ले गए. अनु और प्रेम की बढ़ती घबराहट के बीच जेल में लौटे राघव से अनुपमा ने किया सवाल, साथ ही ख्याति के सच बताने पर अनु और प्रेम को लगा डर. दुखी परी को किंजल ने दिया सहारा, साथ ही तंज कसती पाखी को ईशानी ने हड़काया. बादशाह ने मांगी दुआ, लेकिन राही की सलामती की प्रार्थना कर रही मोटी बा को कसा तंज. 

‘राघव’ को क्यों बचाएगी ‘राही’?


हॉस्पिटल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूलती राही से मिलेंगे ग़ुस्से और दुख में बौख़लाए प्रेम और अनुपमा. ऐसे में उनके पूछने पर राही हमलावर को चाकू से हाथ पर मारने की बात कहेगी, लेकिन वह जानबूझकर राघव का नाम नहीं लेगी और ख़ुद सेंट्रल जेल में करेगी उसका सामना. ऐसे में क्या होगा तब जब राघव और राही का होगा आमना-सामना? 

‘प्रेम’-‘राही’ के बीच आया कौन? 


बालिका वधू 2 और ये उन दिनों की बात है जैसे शोज़ में अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुके मशहूर एक्टर रणदीप राय करने वाले हैं अनुपमा सीरियल में दमदार एंट्री. मोहित कोठारी का क़िरदार निभाने वाले रणदीप दरअसल ख्याति और पराग की औलाद है जिसके बाद होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा और मोहित प्रेम और राही का रिश्ता तोड़ने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा देगा. साथ ही, यह क़िरदार अनु की ज़िंदगी में लाएगा बहुत बड़ा तूफ़ान. लेकिन आख़िर इतने सालों तक मोहित के ज़रिए कौन-सा सच छिपा रहे थे कोठारीज़? 

‘अनुपमा’ को मिला बड़ा सुराग़?


अनुपमा को मिलने वाला है राघव से जुड़ा एक ऐसा सुराग़ जो सिर्फ़ कैदी नंबर 204 ही नहीं, बल्कि अनु की ज़िंदगी भी पलट कर रख देगा. दरअसल उसे मिलेगी राघव की डायरी, जिसे पढ़ने में पहले तो वह हिचकिचाएगी, लेकिन फ़िर अपने दिल की बात सुनकर जानेगी टूटकर इश्क़ करने वाले एक ऐसे शख़्स की कहानी जिसे मिला धोखा, लेकिन उसकी कहानी कैसे बदलेगी अनुपमा का भविष्य?

तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll