Story Content
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की मुसीबत बढ़ती चली जा रही है। रणवीर इलाहबादिया के कमेंट पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूबर को एक लेटर मानवाधिकारी आयोग की तरफ से लिखा गया है। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद रणवीर ट्रोल्स के निशाने पर बने हुए हैं। ऐसा इसीलिए किसी को भी इस तरह के कमेंट की उनसे उम्मीद नहीं थी।
लोग रणवीर इलाहबादिया को खरी खोटी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब वो कानूनी पचड़े में बुरी तरह से फंस गए हैं। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करार् गई है। अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने रणवीर के कमेंट्स पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर के इस बयान की जमकर निंदा की। ऐसे में मामले की गंभीरता को समझते हुए रणवीर ने माफी मांगी। साथ ही कहा कि वो अपने बयान को लेकर किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे, बस माफी चाहते हैं।
मैं माफी मांगना चाहता हूं-रणवीर
एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए यूट्यूबर ने लिखा- मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं।
इसके अलावा यूट्यूबर रणवीर ने कहा, 'कई लोगों ने पूछा कि क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा? जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। जजमेंट में मुझसे गलती हुई। जो मैंने बोला वो कूल नहीं था। मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं वैसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में लूंगा।'
Comments
Add a Comment:
No comments available.