Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

गोवा बीच पर न्यूड होकर अश्लील फिल्म शूट कर रही थी पूनम पांडे, अब खानी पड़ी रही है हवालात की हवा

पूनम पांडे एक बार फिर से चर्चा में बने हुई हैं। इस बार जानिए उन्हें किस अहम वजह के चलते किया गया है गिरफ्तार।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 06 November 2020

बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस की गिनती उन लोगों में होती है जोकि कुछ न कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जिसके चलते काफी ज्यादा विवाद खड़ा हो जाता है। इस लिस्ट में वैसे तो कई प्रसिद्ध अभिनेत्रियों के नाम शामिल है। लेकिन एक मॉडल और एक्ट्रेस ऐसी है जोकि हमेशा अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ अपने साथ हुई घटना को लेकर चर्चा में रहती है। यहां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस पूनम पांडे की। एक बार फिर से वो जबरदस्त तरीके से सुर्खियों बंटोरी रही है। दरअसल उन्हें गोवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसके बाद उनसे पूछताछ की गई। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस बार पूनम पांडे ने किया क्या है? तो हम आपको बात दें कि गोवा का एक गांव है चपोली बांध जहां शूट के वक्त अश्लीलता करने को लेकर  उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

इसी संदर्भ में गोवा फॉरवर्ड पार्टी की वुमन विंग ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।  इस मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक नेल्सन अल्बुकर्क ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि पूनम को पूछताछ के लिए फिलहाल बुलाया जाएगा। इंटरनेट पर वीडियो के वायरल होने के बाद उसे देख गया और तब जाकर एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पूनम के खिलाफ सरकार संपत्ति पर अतिक्रमण करने, अश्लील इशारों और अभ्रद वीडियो शूटिंग के साथ-साथ उसे बंटाने को लेकर केस दर्ज किया गया है। 

वहीं, इसी बीच ऐसा कभी कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के बाद दो पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। अब हम यहां आपको बात दें कि एक्ट्रेस गोवा शूटिंग के लिए गई थी और Sinquerim नामक एक 5 स्टार होटल में वो ठहरी हुई थी। 

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण गोवा के एसपी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एक्ट्रेस और उनके पति सैम अश्लील वीडियो को भेजने को लेकर गिरफ्तार हुए है। 2 नवंबर को चपोली बांध का प्रबंधन करने वाले राज्य जल संसाधन विभाग की ओर से इस मामले में शिकायत की गई थी। ये सब एक्ट्रेस ने बिना किसी की इजाजत लिए किया है।

विवादों संग रहा है ऐसे पुराना नाता

विवाद नंबर 1

हाल ही में पूनम उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे संग सात फेरे लिए थे। लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही एक्ट्रेस ने सैम पर मारपीट का आरोप लगाया था और यहां तक की एफआईआर तक दर्ज कराई थी। लेकिन कुछ वक्त बाद पति के साथ अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए सब कुछ ठीक होने की बात कही।

विवाद नंबर 2

2011 में पूनम पांडे ने यह कहकर सुर्खियां बंटोरी थी कि यदि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीती तो वे न्यूड पोज देती हुई नजर आएंगी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था।  बाद में उन्होंने इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के दौरान अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थी।

विवाद नंबर 3


2019 में एक बड़ा विवाद पूनम पांड से जुड़ा हुआ सामने आया था। ये तब की बात है जब एक फर्म के साथ उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया था। एक्ट्रेस की ओर से ये कॉन्ट्रैक्ट एक ऐप पाने के लिए साइन हुआ था। पर उनके मुताबिक फर्म में शेयर को लेकर भेदभाव हो रहा था, इसी को लेकर उन्होंने ये कॉन्ट्रैक्ट वापस लेने का निर्णय किया। लेकिन बाद उनके पास प्राइवेट नंबरों से कई कॉल आना शुरु हो गए। पूनम का ये इलजामा था कि उस नंबर का  उपयोग शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से बातचीत के लिए किया था। इसी मामले में वह हाईकोर्ट गईं थीं।

विवाद नंबर 4

पूनम पांडे की अखबार में छपी एक छेड़छाड़ की गई तस्वीर से विवाद हो गया था। अखबार में जो तस्वीर छपी हुई थी उसमें न्यूड होकर पूनम पांडे सचिन के सिर साथ दुर्गा की तस्वीर संग नजर आई थी और उनके सामने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर झुकाकर नजर आया। उस वक्त ये तस्वीर काफी विवाद में आई थी।

विवाद नंबर 5

पूनम पांडे की एक्ट्रेस सनी लियोन से जब तुलना की गई तो वो काफी गुस्से में आ गई थी।  उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि  इस तुलना से थक गई हूं। पता नहीं क्यों लोग मेरी तुलना सनी से करते हैं। मैं यहां सिर्फ एक्टिंग करने आई हूं और आप मुझे एक्टिंग करते ही देखेंगे। मैं वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री नहीं हूं।

विवाद नंबर 6

जुलाई 2013 में वह तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने अपना एक सेक्सी बाथरुम वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। उस वीडियो को देखकर  उनके फैंस काफी खुश हो गए थे। इस वीडियो में पूनम पांडे को न्यूड होकर नहाते हुए दिखाया गया था। हालांकि इसमें पूनम को पूरी तरह से न्यूड भी नहीं दिखाया गया था।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll