Story Content
कोरोना के चलते इस वक्त देश की क्या स्थिति होती जा रही है, इसके बारे में हर कोई जानता है. इसके चलते हम कई अहम सितारों और अपनों को खो चुके हैं. इसका सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को कोरोना बीमारी के चलते देश के प्रसिद्ध कवि और गीतकार डॉ. कुंवर बेचैन का निधन हो गया है. नोएडा के कैलाश अस्पताल में इस वक्त उनका इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के उस होटल के खरीदार बने मुकेश अंबानी जहां हुई थी जेम्स बॉन्ड सीरीज फिल्मों की शूटिंग
हिंदी साहित्य के मजबू हस्ताक्षरों में शुमार कुंअर बेचैन ने अनेक विधाओं में साहित्य-सृजन किया है. उनके गीत संग्रह, गजल संग्रह, काव्य संग्रह, महाकाव्य तथा एक उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. डॉ. कुंअर बेचैन का वास्तविक नाम डॉ. कुंवर बहादुर सक्सेना है. उनका जन्म 1 जुलाई 1942 को यूपी के जिला मुरादबाद के उमरी गांव में हुआ था. उन्होंने अपना बचपन चंदौसी में जिया. यदि उनकी शिक्षा की यदि करें तो उन्होंने एम. कॉम के साथ एम. ए हिंदी और पी. एड. डी की पढ़ाई की है. वो गाजियाबाद के एम. एम. एच महाविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में अध्यापन कार्य कर चुके हैं. वो यहां रीडर भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देश में पहली बार एक दिन में सामने आए 3.79 लाख नए मामले, 3645 लोगों की हुई मौत
Comments
Add a Comment:
No comments available.