Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anupamaa Serial Update: Moti Baa हुई बेहोश, आएगा बड़ा ट्विस्ट!

अनुपमा के सामने क्यों गिड़गिड़ाएगी मोटी बा? क्या एक बार फ़िर इमोश्नल फ़ूल बन जाएंगे मां-बेटी? पराग से क्यों हुई मोटी बा की लड़ाई? क्यों एक बार फ़िर अपनों से ही हारेगी अनुपमा? सीरियल में आएगा दिमाग़ चकरा देने वाला महाट्विस्ट!

Advertisement
Instafeed.org

By Himani Bhatt | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 30 January 2025

पराग और मोटी बा की क्यों हुई बहस? क्यों मोटी बा की जान आई ख़तरे में? राही की किस हरक़त पर प्रेम को आया ग़ुस्सा? क्या सच में होगी कोई अनहोनी या यह सब है सिर्फ़ एक जाल? 

मोटी बा और ख्याति के पूछने पर राही ने माना कि उसे प्रेम से प्यार तो है, लेकिन अपना करियर बनाने और प्रेम को समझने के लिए वह उससे अभी शादी नहीं कर सकती जिसपर प्रेम ने भी लगाई मुहर. अनुपमा ने राही का साथ देकर मोटी बा से मांगी माफ़ी, लेकिन उसके और प्रेम के समझाने पर भी प्रार्थना का हवाला देते हुए मोटी बा ने की बहस. प्रेम और पराग की हुई लड़ाई और मोटी बा के शक़ पर जब अनु ने उन्हें दिया परवरिश का हवाला, तो राही के 2 बार भागने और पाखी-पारितोश के भागकर शादी करने पर उठे सवाल जिसके जवाब में अनुपमा ने भी समझाया. पाखी और तोशू को हुई अनु से चिढ़ और अनुपमा के वनराज से तलाक़ लेने की बात पर बा ने मारा उसे जानबूझ कर अपनी बेटी की शादीशुदा ज़िंदगी बर्बाद करने का टौंट जिससे अनु के लगा झटका. लेकिन असली तूफ़ान आएगा तब जब पराग और मोटी बा की होगी बहस. 

‘मोटी बा’ की जान को ख़तरा!

पराग के प्रेम को धक्का मारकर कोठारी मैंशन से निकालने के बाद मोटी बा उससे बहस करेगी और प्रेम को वापस घर बुलाने के लिए कहेगी. ऐसे में पराग चिढ़कर मोटी बा से अपने बेटे और अपने पोते में से किसी एक को चुनने के लिए कहेगा. यह सुनकर घबराई मोटी बा बेहोश हो जाएगी और तब प्रार्थना के कहने पर ख़ुद अनुपमा, राही, और प्रेम उनसे मिलने आएंगे जहां वह प्रेम औ राही की शादी को अपनी आख़िरी इच्छा बताएगी. ऐसे में क्या अनुपमा मानेगी उनकी बात या निकालेगी कोई रास्ता?

‘राही’ से क्यों चिढ़ा ‘प्रेम’? 

यूं तो राही का साथ देकर प्रेम ने ख़ुद अपने घरवालों की नफ़रत झेल ली, लेकिन राही की एक बात उससे अंदर तक चुभ जाएगी. दरअसल वह शादी के ख़िलाफ़ भले ही हो, लेकिन रोके के ख़िलाफ़ नहीं था, लेकिन कोठारी मैंशन में राही का अपने और प्रेम के रिश्ते को कोई नाम तक न देना उसे बहुत ख़लेगा और वह उससे इसकी वजह पूछेगा, जिसपर अतीत को याद करके चिढ़ जाएगी राही. क्या प्रेम का प्यार राही को उसके दर्द भरे अतीत से बाहर ला पाएगा? 

किसके जाल में फ़ंसेगी ‘अनुपमा’?

मोटी बा इतनी ख़राब हालत में भी राही के आगे हाथ जोड़कर उसे शादी के बाद अपने सपने पूरा करने के लिए कहेगी. यही नहीं, बल्कि वह अनु से ही प्रेम और राही को शादी के लिए मनाने को कहेगी जिसके बाद दिल पर पत्थर रखकर अनुपमा दोनों को शादी के लिए मना लेगी, लेकिन उसे नहीं पता कि यह सब मोटी बा का बिछाया एक जाल है और असलियत में वह बिल्कुल ठीक है. क्या होगा तब जब शादी के बाद राही को अपने सपनों से दूर कर देगी मोटी बा? 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll