Story Content
लक्ष्मी की किस हरकत पर इमोशनल हो गई अदिति? क्या झूठ बोलकर शादी से भाग जाएगी जूही? किसे चूकानी पड़ेगी जूही
के इस कारनामे की किमत? स्टारप्लस के सीरियल
गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई
वोल्टेज ड्रामा. जहां मेकर्स ने डाल दिया है शो में एक ज़बरदस्त क्लाईमेक्स
क्यों अदिति हुई इमोशनल?
जिसके चलते आपको देखने को मिलने वाला है शो में ढेर सारा इमोशनल ड्रामा, एंटरटेनमेंट और तमाशा. जी हां, क्योंकि शो के आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे कि लक्ष्मी का उसके परिवार के लिए सॉफ्ट साइड देखकर अदिति काफी ही ज्यादा इमोशनल हो जाएगी. जिसते कारण वो अपनी आई यानी की लक्ष्मी को गले से लगाकर फूट-फूटकर रोने लगेगी.
क्यों लक्ष्मी हुई जूही की हल्दी पर उदास?
ऐसे में लक्ष्मी अदिति और बाकी सभी को अपने हालातों को समझाने कि
कोशिश करेगी. लेकिन फिर इसी बीच सोनाली लक्ष्मी को जूही के बड़े दिन पर किसी भी
बात को लेकर उदास होने से साफ मना कर देगी. जिसके बाद जूही की शादी की अगली रस्में
होना शुरू हो जाएंगी. जहां सभी लोग मिलकर जूही की हल्दी उतारते नज़र आते हैं.
क्या जूही के प्लान पर हो जाएगा तेजू को शक?
ऐसे में जूही अपने साथ हो रही हर एक रस्म में तेजस्विनी को शामिल करती
दिखेगी. जिसके कारण तेजस्विनी को जूही पर शक हो जाएगा. जिसके चलते तेजू जूही से
उसे इस तरह हर रस्म में शामिल करने के बारे में पूछेगी तो जूही तेजस्विनी से झूठ
बोल देगी और अपनी बातों से तेजस्विनी को समझाने में सफल हो जाएगी. वहीं दुसरी तरफ
नील परोपर मराठी स्टाईल एटाईर में नज़र आने वाला है.
क्या नील करेगा मजबूरी में शादी?
जिसे देख सभी लोग उसकी तारीफ करना शुरू कर देंगे. लेकिन अपने हालातों
से मजबूर नील के चेहरे पर कोई खुशी नहीं होती. वहीं ऋतुराज अपने शो के कारण नील की
बारात में शामिल होने से साफ मना कर देगा. जिसके बाद लीना अपने बेटे नील
को आशीर्वाद देती हुई नज़र आएगी और साथ ही नील को बप्पा से अपनी आने वाली ज़िदगी
के लिए कामना मागंने को कहती नज़र आई.
क्यों नील की टेंशन हुई हाई?
जिसके चलते नील एक बार फिर बप्पा के आगे उसकी दिल्ली ख्वाईश पूरी करने
की कामना करेगा. और इसी बीच उसपर एक बार फिर कपास का बीज आ कर गिर जाएगा. जिसे
देखने के बाद सभी को यकीन हो जाएगा कि नील और जूही की शादी काफी ही सफल रहने वाली
है. लेकिन नील काफी ही ज्यादा परेशान होता नज़र आएगा.
अदिति की किस बात पर तेजू को आया गुस्सा?
वहीं दुसरी ओर तेजस्विनी अपने सपनों को पूरा करने से पहले मोहित को
याद करती दिखेगी. जिसके चलते वो अपने एमए के एग्ज़ाम देने के लिए सभी डॉक्यूमेंटस
को रेडी कर लेगी. लेकिन इसी बीच तेजस्विनी पर भी कपास का बीज आकर गिर जाएगा. जिस
पर अदिति की नज़र चली जाएगी और वो तेजू को कपास के बीज की एहमियत बताएगी तो
तेजस्विनी को गुस्सा आ जाएगा.
जूही ने लिखा कौन सा खत?
जिसके चलते अदिति तेजू से जूही को तैयार करनी की बात कहेगी. वहीं पूरा
च्हवाण परिवार शादी के लिए वेन्यू पहुंच जाएगा. जहां सभी महमान आना शुरू कर देंगे.
ऐसे में तेजस्विनी, पराजकता और अदिति जूही के पास जाते हैं. लेकिन जूही नील की
शादी तेजू से करवाने के लिए अपनी ही शादी से भागने की सोच रही होगी. जहां वो एक खत
में शादी नहीं करने की बात लिखती हुई नज़र आने वाली है.
क्या तेजू को चूकानी पड़ेगी जूही के करनामे
की किमत?
हालांकि इसी दौरान वहां पर तेजस्विनी और
अदिति की एंट्री होगी. जिसके बाद जूही तेजस्विनी से अपनी शादी होने से पहले मंदिर
जाने की बात करती हुई नज़र आई. ऐसे में जूही तेजस्विनी और अदिति को मंदिर जाने का
कहकर अपनी खुद की शादी से भाग जाएगी. जिसके चलते आपको शो में देखने को मिलने वाला
काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि शो में जूही के इस बड़े कारनामे के बाद
दीपाली और सतीश के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. जिसके चलते ओंकार तेजस्विनी को नील
से शादी करनी की बात कहेगा. जिसे सुनकर तेजस्विनी के होश उड़ जाएंगे.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्विनी कर पाएगी जूही को कभी माफ? कैसे करेगा नील
तेजस्विनी को अपनी दुल्हनिया बनते देख रिएक्ट?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.
Comments
Add a Comment:
No comments available.