Story Content
राज कुंद्रा मामले से जुड़े कई राज खुलते जा रहें हैं. पॉर्न केस के मामले से सुर्ख़ियों में रहने वाले राज कुंद्रा पर अब गेम गैम्बलिंग का आरोप है. ये आरोप राज कुंद्रा पर बीजेपी नेता राम कदम ने लगाया है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राम कदम ने कहा कि राज कुंद्रा ने गैम्बलिंग गेम के जरिए पैसे की उगाही की. उनका आरोप है कि राज कुंद्रा ने डिस्ट्रीब्यूशन के नाम पर गरीब लोगों के पैसे हड़पे.
इस दौरान उन्होंने शिल्पा शेट्टी का नाम भी लिया. बीजेपी नेता का कहना है कि इसमें राज कुंद्रा ने प्रचार प्रसार के लिए अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम का प्रयोग भी किया. राम कदम ने कहा, ''राजकुंद्रा ने ऑनलाइन गेम GOD के जरिए धोखाधड़ी की. शिल्पा शेट्टी की प्रतिभा का हम सम्मान करते हैं लेकिन इस गेम में प्रचार प्रसार के लिए शिल्पा शेट्टी के चेहरे का इस्तेमाल किया गया.''
राम कदम ने एक वीडियो भी दिखाई और कहा कि ये एक ऑनलाइन गेम है और इसमें शिल्पा शेट्टी की फोटो का इस्तेमाल किया है.
राम कदम ने आज गेम के बारे में बताते हुए कहा, ''हमारे संविधान ने किसी को ठगने का अधिकार नहीं दिया. किसी से 30 लाख लिया गया, किसी से 15-20 लाख लिया गया. गेम के डिस्ट्रीब्यूशन की बात करके लोगों को बहलाया गया और उनसे पैसे लूटे गए. सारें लोगों ने जब डिस्ट्रिब्यूटरशिप ली तो कुछ लोगों ने कुछ दिनों तक चलाया. कुछ लोगों को तुरंत पता चल गया कि ये ठगने का काम है. इस प्रकार गरीबों को ठगने का अधिकार राज कुंद्रा को किसने दिया?''
उन्होंने आगे कहा कि जो पैसे मांगने गया उनके साथ मारपीट की गई. जो पैसे मांगने गया उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत करके उनका मुंह बंद किया गया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.