Hindi English
Login

सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ आधिकारिक गवाह बनेगी नोरा, खुलेगी कई बड़े राज

सुकेश के मुताबिक उन्होंने नोरा को एक महंगी कार गिफ्ट की थी. ईडी ने मामले में दोनों अभिनेत्रियों से पूछताछ की थी. प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में नोरा फतेही ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | मनोरंजन - 22 December 2021

हाल ही में 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था. जिसके बाद इस मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. मुख्य अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को नामजद किया था. पूछताछ में सुकेश ने जैकलीन को लाखों रुपये का तोहफा देने की बात कही थी. इसके अलावा चार्जशीट में एक्ट्रेस नोरा फतेही का भी नाम था. सुकेश के मुताबिक उन्होंने नोरा को एक महंगी कार गिफ्ट की थी. ईडी ने मामले में दोनों अभिनेत्रियों से पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें:- PKL 2021-22: आज भिड़ेंगे डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा 

प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में नोरा फतेही ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया था. अब इस मामले में एक और जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही गवाह बनने जा रही है. खबरों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही अब ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह होंगी. वह अभियोजन पक्ष की ओर से सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह के तौर पर पेश होंगी. सुकेश ने हाल ही में आरोप लगाया था कि उन्होंने नोरा फतेही को चेन्नई में एक कार्यक्रम में एक कार और एक आईफोन और बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की थी. जिसके बाद ईडी ने नोरा से पूछताछ की लेकिन नोरा ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया था. अब नोरा के मामले में गवाह बनने के बाद कई खुलासे होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- चोरों ने रातों-रात चुराया 58 फीट लंबा ब्रिज, खाली पुलिया देखकर उड़े सबके होश

इसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब नोरा फतेही से ईडी ने पूछताछ की थी तो नोरा फतेही ने बताया था कि बीएमडब्ल्यू कार उन्हें कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दी गई थी न कि उपहार के तौर पर. नोरा ने बताया कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल ने सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा की थी. बता दें कि ईडी ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर, उनकी पत्नी एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल और छह अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. जिसके बाद एक के बाद एक नई बातें सामने आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.