Story Content
क्या नील को होगा जूही की कुर्बानी का एहसास? क्यों गुस्से में आकर भूषण ने तोड़ा च्हवाण से अपना रिश्ता? क्या जूही की जगह तेजस्विनी को दुल्हन के जोड़े में देखकर उड़ जाएंगे प्रधानस के होश? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्दी ही आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त बदलाव. जिसके चलते आपको शो में देखने को मिलेगा काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
क्या दीपाली करेगी मायूसी के साथ स्वागत?
जी हां, क्योंकि जूही और सतीश के लौटने से
पहले ही बारात आ जाएगी. जिसके चलते च्हवाण परिवार अपने घर की इज़्ज़त बचाने के लिए
चेहरे पर झूठी हंसी लिए हर रस्म निभाते हुए नज़र आएंगे. जिसके चलते नील के घरवाले दीपाली
को इस बात का एहसास करवाएंगे कि जूही उनके घर में काफी ही खुश रहने वाली है. जहां
एक तरफ प्रधानस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा.
क्यों ओंकार ने किया सतीश को कॉल?
तो वहीं दुसरी तरफ हर बीतते लहमें के साथ
च्हवाणस की टेंशन बढ़ती ही जा रही होगी. जिसके चलते तेजस्विनी जूही को यूं अपनी
शादी से भागने की वजह से कोसती हुई नज़र आई. बारात का स्वागत करते समय सतीश को
वहां मौजूद ना पाकर भूषण और उसके परिवार के मन में कई तरह के सवाल आकर खड़े हो
जाएंगे. जिसके चलते ओंकार सतीश को जब कॉल करेगा तो सतीश अपने बाबा को सब कुछ हैंडल
करने की बात कहता नज़र आया.
सोनाली ने दिया कौन सा बड़ा सुझाव?
जिसके चलते च्हवाण परिवार के चेहरे के रंग
उड़े हुए होंगे. वहीं ओंकार काफी ही टेंशन में होगा. जिसके चलते उसकी तबीयत काफी
ही बिगड़ जाएगी. लेकिन इसी बीच किसी की एंट्री होगी. जिसे देख सभी हैरान हो
जाएंगे. लेकिन फिर तेजस्विनी जैसे-तैसे बात को संभाल लेगी. वहीं सोनाली अपने घर की
इज़्ज़त बचाने के लिए प्रजकता, तेजू या फिर अदिति में से किसी एक को जूही की जगह
बैठने का सुझाव देगी.
मुक्ता की किस बात पर सोनाली को आया गुस्सा?
हालांकि मुक्ता सोनाली कि इस बात का बिलकूल
भी स्पोर्ट नहीं करेगी. लेकिन फिर ओंकार सोनाली के दिए सुझाव को ही अपनाने की बात
कहता नज़र आएगा. जिसे सुन तेजस्विनी और प्रजाकता के होश उड़ जाएंगे. जिसके चलते
लक्ष्मी प्रजाकता को जूही की जगह लेने की बात कहेगी तो प्रजाकता डर के कारण कांपना
शुरू कर देगी. जिसके कारण दीपाली प्रजाकता को मंडप में भेजने के लिए साफ-साफ मना
कर देगी. वहीं अदिति को भी भेजने से सोनाली मना कर देगी.
क्या दुल्हन बनने से साफ मना कर देगी तेजू?
जिसके बाद सभी की नज़रें तेजस्विनी पर
पड़ेंगी. जहां सभी लोग तेजस्विनी को जूही की जगह लेने की बात करते नज़र आए. जिसके
चलते तेजस्विनी ऐसा करने से साफ इंकार कर देगी. हालांकि इसके बावजूद ओंकार
तेजस्विनी को तैयार होने की बात कहेगा. लेकिन तेजस्विनी इस फैसले से बिलकूल भी खुश
नहीं होगी. जिसके चलते लक्ष्मी ज़बरदस्ती तेजू के मना करने पर भी तैयार करना शुरू
कर देगी.
क्या तेजस्विनी को होगा अपने सपनों का एहसास?
लेकिन इसी बीच तेजस्विनी को अपने सपनों का
एहसास होगा और वो वहां से उठ जाएगी. लेकिन वहीं दुसरी ओर नील काफी ही ज्यादा उदास
होगा. लेकिन नील को इस बात की भनक भी नहीं होगी कि जूही ने उसके लिए अपने परिवार
के खिलाफ एक बड़ा कदम ले लिया है. जिसपर फिलहाल च्हवाणस पर्दा डालने कि कोशिश कर
रहे हैं.
क्यों तेजस्विनी ने लगाए जूही पर इलज़ाम?
लेकिन वहीं दुसरी ओर तेजस्विनी जूही पर उसके
बॉयफ्रैंड होने का इलज़ाम लगाना शुरू कर देगी. लेकिन प्रजाकता और अदिति तेजस्विनी
को जूही के बारे में कुछ भी गलत सोचने से मना कर देंगे. जिसके चलते तेजस्विनी उनसे
जूही के भागने की वजह पूछेंगे तो अदिति को नील की हॉस्पीटल में कहीं बातें याद आ
जाएंगी. जिसके चलते उसे समझ आ जाएगा कि जूही अपने लिए नहीं बल्कि तेजस्विनी और नील
की खुशी के लिए शादी से भाग गई है.
क्या प्रधान परिवार के आ जाएगा सच?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि शो का अपकमिंग
प्रोमो होने वाला है बेहद ही खास. जी हां क्योंकि जहां नील की आंखे तेजस्विनी को
ढुंढ रहीं होंगी, तो वहीं इसी बीच तेजस्विनी शादी से बचने के लिए घूंघट हटा देगी.
ऐसे में तेजस्विनी को यूं दुल्हन के लिबास में देख नील और उसके परिवार के होश उड़
जाएंगे. वहीं भूषण च्हवाण परिवार के दिए
धोके के बाद रिश्ता तोड़ देगा.
क्या होगा आगे शो में नया?
लेकिन इसी बीच नील भूषण की बात टाल देगा और
उसे एहसास हो जाएगा कि जूही उसकी वजह से शादी से भाग गई है. जिसके चलते वो सभी को
अपना हाल-ए-दिल बता देगा. अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि
क्या होगा तब जब सभी को पता चलेगा जूही के भागने की असली वजह? क्या ओंकार करवा देगा
ज़बरदस्ती तेजस्विनी की नील से शादी? क्या होगा तब जब ऋतुराज को पता चलेगा तेजस्विनी और नील की शादी का सच?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.
Comments
Add a Comment:
No comments available.