Story Content
नेहा धूपिया ने फिटनेस को लेकर अपना एक्सपीरियंस बताया है। कैसे एक फिल्म के दौरान अक्षय कुमार के साथ वर्कआउट किया करती थीं। बता दें कि, हाल ही में नेहा धूपिया ने अक्षय कुमार के साथ अपने एक्सपीरियंस को बताया है कहा है कि, देखिए अक्षय फिटनेस को लेकर कितने जागरूक हैं यह सब को पता है, लेकिन मैं जो आपको बताने जा रही हूं शायद वह बात सबको नहीं पता होगी। इस समय नेहा धूपिया अपने शो 'नो फिल्टर नेहा' की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। इतना ही नहीं इस शो में वह अपने गेस्ट से कई सारे दिलचस्प सवाल करती हैं।
एक साथ करते थे वर्कआउट
नेहा धूपिया ने अपने शो के दौरान अक्षय कुमार के साथ अपनी दोस्ती के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। अक्षय सिर्फ खुद के लिए ही फिटनेस फ्रीक नहीं है, बल्कि वह अपने आसपास के लोगों को भी मोटिवेट करते हैं कि वह भी अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक बने। फिल्म 'सिंह इज किंग' की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में चल रही थी, उन दिनों को याद करते हुए नेहा धूपिया ने कहा है कि हम फिल्म की शूटिंग के लिए जिस जगह पर ठहरे थे, वह इमारत 70 मंजिल की थी। आप शायद यकीन नहीं करेंगे, लेकिन अक्षय ने हमें उस 70 मंजिला इमारत की सीढ़ियों को चढ़ने और उतरने को कहा, हम साथ में इसे वर्कआउट के जैसे करते थे यह एक रोमांचक अनुभव था।
करीना कपूर बेहतर होस्ट
नेहा धूपिया से सवाल के तौर पर जब यह पूछा गया कि वह किसे बेहतर होस्ट मानती हैं, तो उन्होंने अपने शो 'नो फिल्टर नेहा' के लिए जवाब दिया है कि मुझे लगता है कि करीना कपूर मेरे शो के लिए एक शानदार होस्ट हो सकती हैं। वे किसी से भी कोई भी सवाल बड़ी बेबाकी से पूछ सकती हैं, उनमें यह कबलियत है। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने शो के दौरान कई तरह की दिलचस्प बातें करते हुए नजर आई, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल रहे हैं।
Comments
Add a Comment:
No comments available.