Story Content
नील की कौन सी बात ने तोड़ दिया जूही का दिल? क्या जूही समझ पाएगी नील की दिल की हालत? क्यों नील को आया
तेजस्विनी पर गुस्सा? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में आपको देखने को
मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां आए दिन शो में नए ट्विस्ट देखने
को मिल रहें हैं. जिसके कारण शो ने फैंस को खुद से बांधा हुआ है.
क्यों नील ने कसा तेजस्विनी को तंज?
दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड़ में आपको देखने
को मिलने वाला है कि जब तेजस्विनी, अदिति और जूही नील से मिलने के लिए हॉस्पीटल
मिलने आएंगे. तो तेजू नील से उसका हाल-चाल पूछेगी. जिसके बाद नील जूही और अदिति के
आगे ही तेजस्विनी को उसका प्रपोज़ल ठुकरा देने के लिए तंज कसेगा. लेकिन तेजस्विनी
नील की बात पर पर्दा डालने की कोशिश करती नज़र आएगी.
नील ने किया कौन सा बड़ा फैसला?
जिसके चलते नील का पारा और भी ज्यादा हाई हो
जाएगा और वो जूही के आगे ही तेजू से अजीब तरह से बात करने लगेगा. ऐसे में
तेजस्विनी सच बहार आने के डर से वहां से चली जाएगी. जिसके बाद नील जूही को सब कुछ
सच-सच बताने का बड़ा फैसला करेगा. दरअसल नील जूही को बता देगा कि वो तेजस्विनी से
बहुत प्यार करता है.
नील की किस बात ने उड़ाए जूही के होश?
जिसे सुनकर जूही के पैरों तले ज़मीन खिसक
जाएगी. लेकिन नील यहीं नहां रोकेगा, वो उसे बता देगा कि उसे तेजस्विनी से पहली
नज़र में ही प्यार हो गया था. ऐसे में ये सब सुनकर जूही कोछ भी समझ नहीं पाएगी. जहां
नील जूही से इस शादी के लिए मना करने की बात कहता हुआ नज़र आया. ऐसे में जब जूही
नील से आगे क्या करना है के बारे में पूछेगी तो नील पूरी ज़िम्मेदारी जूही पर डाल
देगा.
क्यों जूही हुई नील के आगे इमोशनल?
जिसके बाद जूही काफी ही इमोशनल और कंफ्यूज़
हो जाएगी. ऐसे में जूही काफी ही होपलेस होती हो जाएगी. जिसके कारण वो नील कि फिकर
करना शुरू कर देगी. जिसे देखने के बाद नील उसे समझाने की कोशिश करेगा, लेकिन इसके
बावजूद जूही नील की तबीयत के लिए चिंता दिखाती हुई नज़र आएगी. जिसके चलते नील
बार-बार जूही के एक ही बात दौहरा रहा होगा.
नील ने की जूही के आगे कौन सी ज़िद्द?
ऐसे में जूही काफी ही ज्यादा परेशान और हर्ट
हो जाएगी. क्योंकि नील की इस बात को सुनकर जूही की पूरी ज़िदगी बदल चूकी है. जिसके
कारण वो कुछ भी समझ नहीं पाएगी. ऐसे में जूही नील की तबीयत का ध्यान रखने कि कोशिश
करेगी, लेकिन नील जूही से शादी नहीं करने की अपनी ज़िद्द पर अड़ा रहेगा.
क्या जूही सच जानने के बाद भी करेगी नील से
शादी?
जिसके बाद जूही वापिस चली जाएगी. जहां वो नील
से अपनी शादी के लिए जल्दी सही होने की बात कहती नज़र आई. जिसे सुनने के बाद नील काफी
ही हैरान हो जाएगा. जहां जूही नील से उसपर भरोसा करने के लिए कहेगी तो नील को समझ
नहीं आएगा. जिसके चलते उसे लगेगा कि जूही इतना बड़ा सच जानने के बाद भी उससे शादी
करने के लिए तैयार है.
क्यों जूही ने बोला तेजस्विनी-अदिति के आगे
झूठ?
जिसके बाद जूही वापस अपने घर लौट जाएगी. ऐसे
में अदिति जब जूही से नील से कि की बातों के बारे में पूछेगी तो जूही किसी को भी नील
की कहीं बातों के बारे में कुछ भी नहीं बताएगी. जहां वो तेजस्विनी और अदिति के आगे
झूठ बोल देगी. हालांकि तेजस्विनी को इस बात का अंदाज़ा होगा कि नील ने जूही को सब
सच बता दिया है. लेकिन जूही तेजू को भी नील की बताई बातों का पता नहीं चलने देगी.
क्यों जूही ने साधी चुप्पी?
हालांकि तेजस्विनी जूही से बात निकलवाने कि
हर मूमकीन कोशिश करेगी, लेकिन जूही चुप्पी साध लेगी. जिसके बाद जूही जब तेजू से
शादी करने के बारे में पूछेगी तो तेजस्विनी शादी के ख्याल के बारे में सोचने से भी
साफ इंकार कर देगी. लेकिन इसी बीच अदिति तेजू से नील की अजीब बातों के बारे में
पूछेगी तो तेजस्विनी अंजान होने का दिखावा करेगी, लेकिन फिर उसके चले जाने के बाद
तेजू के मन में भी नील को लेकर कई सारे सवाल पैदा हो जाएंगे.
क्या होगा आगे शो में नया?
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या सच जानने के बाद भी जूही करेगी नील से शादी या फिर तेजस्विनी को मनाएगी शादी के लिए? क्या होगा तब जब सतीश और परिवार वालों को पता चलेगा ये
सच? कैसा होगा तेजस्विनी और उसकी आई के साथ बर्ताव?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.
Comments
Add a Comment:
No comments available.