Hindi English
Login

Nazila Sitashi Look: बेहद खूबसूरत है नजिला, मुनव्वर फारूकी हार बैठे दिल

रियलिटी शो लॉक अप के विनर मुनव्वर फारूकी (munavvar faruki) के साथ उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला भी सुर्खियों में आ गई हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 28 August 2022

रियलिटी शो लॉक अप के विनर मुनव्वर फारूकी (munavvar faruki) के साथ उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला भी सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी खूबसूरती किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है. रियलिटी शो लॉक अप से पहले साजिन ट्रॉफी मिलने के बाद मुनव्वर फारूकी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है. उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी (Nazila Sitashi Photos) बेहद ग्लैमरस हैं और आए दिन फैंस के बीच अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.

यह भी पढ़ें:Indian GDP: आर्थिक वृद्धि पर बोली निर्मला सीतारमण, कही दिल खुश कर देनी वाली बात

हसीनाओं को टक्कर देती है नजिला

'लॉक अप' खत्म होने के बाद मुनव्वर को अक्सर नजीला के साथ स्पॉट किया जाता है. वहीं ये एक्ट्रेस खुद भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. नजीला सीताशी बेहद खूबसूरत है. उनकी खूबसूरती बॉलीवुड हसीनाओं को भी टक्कर देती है.

यह भी पढ़ें:Horoscope: इन राशियों को अपनी नौकरी पर देना होगा ध्यान, मंडरा रहा है खतरा

लॉक अप' विनर मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी के आगे पानी भरती  हैं बॉलीवुड हसीनाएं, ये तस्वीरें हैं सबूत

वेस्टर्न ड्रेस

नजीला हर लुक में कहर ढाती है वह ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर करती है. अपने लेटेस्ट पोस्ट में भी उन्होंने अपनी सिजलिंग अदाओं का जलवा बिखेरा है. इस तस्वीर को देखकर किसी के भी पसीने छूट जाएंगे.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.