Story Content
कभी बॉलीवुड में जबरदस्त तरीके से छाने वाली एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर का आज जन्मदिन है। इस वक्त वो अपना 49वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर अपनी लेडी लव को उनके पति और साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने बेहद ही शानदार और प्यारे तरीके से अपने एक पोस्ट के जरिए बर्थडे विश किया है। उन्होंने अपनी और नम्रता की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं नम्रता शिरोडकर से जुड़ी वो दिलचस्प बातें जोकि बहुत कम लोगों को पता है।
- नम्रता शिरोडकर का जन्म महाराष्ट्र के एक ब्राह्मण परिवार में 1972 में हुआ था।
- एक्ट्रेस नम्रता की दादी मीनाक्षी भी अपने समय की एक कलाकार रह चुकी थीं।
- इसका मतलब ये कि उनका बचपन एक फिल्मी माहौल में बिता है और यहीं वजह है कि इसका प्रभाव भी उन पर पड़ा। इसके बाद ही जाकर उन्होंने एक्टिंग में करियर अपना बनाया।
- 1993 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में प्यार किसी से होता है फिल्म के जरिए कदम रखा था।
- उनकी सबसे शानदार फिल्मों में से एक रही वास्तव। लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस का करियर यूं ही बना रहा।
- आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वास्तव फिल्म की शूटिंग के वक्त उनका अफेयर महेश मांजरेकर के साथ चल रहा था।
- महेश मांजरेकर ने एक्ट्रेस को कई फिल्मों में रोल भी दिया लेकिन इसके बावजूद दोनों का रिश्ता काफी समय तक नहीं चल पाया।
- एक्ट्रेस ने पुकार, हेरा-फरी जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन वह बॉलीवुड में कम ही मुकाम हासिल कर पाई।
- इन सबके बाद उन्होंने दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने 2000 में फिल्म वामसी की थी। इस दौरान उनकी मुलाकात साउथ के सुपरस्टार मेहश बाबू से हुई थी।
- फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ चुके थे।
- सबसे अच्छी बात दोनों के रिलेशन में ये रही कि नम्रता महेश बाबू से उम्र में बढ़ी है और इसके बावूजद दोनों की शादी में कोई परेशानी नहीं आई।
- इसके बाद महेश बाबू से एक्ट्रेस ने 2005 में शादी कर ली थी। उन्होंने फिर अपने फिल्मी करियर से दूरी बना ली थी।
- दरअसल ऐसा इसीलिए क्योंकि महेश बाबू को वर्किंग वुमेन नहीं चाहिए थी। इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू में नम्रता ने किया था।
- महेशा बाबू ने नम्रता संग अपने रिलेशनशिप को 4 साल तक सीक्रेट रखा था। क्योंकि पहले वो करियर बनाना चाहते थे।
Comments
Add a Comment:
No comments available.