Hindi English
Login

‘नागिन' फेम सायंतनी घोष ने ब्वॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग लिए सात फेरे, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष भी शादी के बंधन में बंध गई हैं. 'नागिन 4' और 'तेरा यार हूं मैं' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं सयंतनी घोष ने 5 दिसंबर को मंगेतर अनुग्रह तिवारी के साथ कोलकाता में सात फेरे लिए.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 06 December 2021

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष भी शादी के बंधन में बंध गई हैं. 'नागिन 4' और 'तेरा यार हूं मैं' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं सयंतनी घोष ने 5 दिसंबर को मंगेतर अनुग्रह तिवारी के साथ कोलकाता में सात फेरे लिए.

ये भी पढ़ें:-ओमिक्रॉन संस्करण के चलते राज्यों के स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

शादी के बाद की तस्वीरें

अपनी शादी में सायंतनी ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी और बालों का बन बनाकर गुलाब लगाए थे. इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी भी पहनी थी. तो वहीं अनुग्रह ने कढ़ाई वाला कुर्ता और धोती पहनी थी. सायंतनी ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं उनके फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. अनीता हसनंदानी, आरती सिंह, सारा खान, देबिना बनर्जी, दीपिका सिंह और सिंपल कौल समेत तमाम सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें इस पोस्ट पर बधाई दी. अब दोनों की जयपुर में रिसेप्शन पार्टी होगी. मालूम हो कि सायंतनी और अनुग्रह पिछले आठ साल से रिलेशनशिप में हैं.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.